*विकास की राह में जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल 6 गांव को मिला सामुदायिक भवन की सौगात*

*विकास की राह में जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल 6 गांव को मिला सामुदायिक भवन की सौगात*

*मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले को मिली 6 सामुदायिक भवनों की सौगात* 

 *नम्रता सिंह के अथक प्रयासो से ग्रामीण विकास को मिली नई दिशा* 

मोहला।

मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के जिला पंचायत अध्यक्ष के मद से मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के लिए 6 नए सामुदायिक भवनों के निर्माण कार्य को स्वीकृति प्रदान की गई है। यह स्वीकृति क्षेत्र के विकास को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

स्वीकृत परियोजनाओं में ग्राम पंचायत उरवाही के आश्रित ग्राम मरदेल, ग्राम व ग्राम पंचायत जोबटोला, तारमटोला के आश्रित ग्राम गोटूलमुड़ा, कोडेमर्रा, ग्राम पंचायत मूंगाडीह के आश्रित ग्राम पाऊरझोला, ग्राम पंचायत माडिगपीडिग के आश्रित ग्राम पऊरखेड़ा में सामुदायिक भवनों के निर्माण कार्य शामिल हैं। प्रत्येक भवन निर्माण के लिए 5 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इस प्रकार कुल 30 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।

इन परियोजनाओं की स्वीकृति में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह के अथक प्रयास और सतत पहल निर्णायक साबित हुए हैं। उन्होंने लंबे समय से ग्रामीण क्षेत्रों में जनसुविधाओं के विस्तार के लिए शासन-प्रशासन से निरंतर संवाद कर इन कार्यों को स्वीकृति दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

 नम्रता सिंह ने इस अवसर पर कहा— “हमारा संकल्प है कि जिले के हर गांव तक विकास की रोशनी पहुँचे। सामुदायिक भवन ग्रामीण समाज के सांस्कृतिक, सामाजिक और शैक्षणिक कार्यक्रमों का केंद्र होते हैं। इन भवनों के निर्माण से गांवों को नई पहचान और सशक्तिकरण की दिशा मिलेगी।”

उन्होंने इस जनहितकारी निर्णय के लिए वर्तमान छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा,तथा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडे का भी विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया है। “प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा एवं माननीय सांसद संतोष पांडे के सहयोग और मार्गदर्शन से जिले के विकास कार्यों को निरंतर गति मिल रही है। उनका सहयोग ग्रामीण विकास के लिए प्रेरणादायक है।”

इस निर्णय से जिले के ग्रामीणों में हर्ष की लहर है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह निर्णय जिले के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।