*माडिगपिडिग भूर्सा में शिविर के दौरान संवेदनशील पहल, जिला पंचायत अध्यक्ष ने असहाय सावित्री बाई को दिलाई ट्राई साइकिल*
*माडिंगपीडींग भूर्सा में आयोजित "प्रशासन गांव की" ओर शिविर के दौरान संवेदनशील पहल*
*जिला पंचायत अध्यक्ष नम्रता सिंह के प्रयासों से माता सावित्री बाई को मिली ट्राई साइकिल*
मोहला
देवरसुर क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष नम्रता सिंह की भेंट चलने-फिरने में असमर्थ माता सावित्री बाई से हुई थी। बातचीत के दौरान माता जी ने अपनी दैनिक जीवन की कठिनाइयों को साझा किया, जिसे गंभीरता से लेते हुए श्रीमती नम्रता सिंह ने तत्काल उनकी सहायता का संकल्प लिया था।
उसी संकल्प के तहत आज माडिंगपीडींग, भूर्सा में आयोजित शिविर के दौरान माता सावित्री बाई को ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। ट्राई साइकिल प्राप्त होने पर माता जी के चेहरे पर संतोष और प्रसन्नता स्पष्ट रूप से देखी गई। इस सहायता से अब उनके दैनिक आवागमन में सुविधा मिलेगी और वे अधिक आत्मनिर्भर बन सकेंगी
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह ने कहा कि समाज के विकलांग, असहाय एवं जरूरतमंद नागरिकों की सहायता करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि क्षेत्र में कहीं भी कोई विकलांग जन सहायता से वंचित है, तो वे या उनके परिजन निसंकोच उनसे संपर्क करें, उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि जनसेवा केवल दायित्व नहीं, बल्कि मानवीय कर्तव्य है और इसी भावना के साथ वे निरंतर कार्य कर रही हैं। शिविर के माध्यम से जरूरतमंदों तक सहायता पहुँचाना इसी प्रयास का हिस्सा है।
शिविर में उपस्थित ग्रामीणजनों एवं स्थानीय नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की संवेदनशील सोच और तत्परता से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है तथा जरूरतमंदों का विश्वास मजबूत होता है। माडिंगपीडींग भूर्सा में आयोजित यह शिविर न केवल शासकीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन का माध्यम बना, बल्कि संवेदनशील नेतृत्व और सामाजिक जिम्मेदारी का सशक्त उदाहरण भी प्रस्तुत करता है।