*हल्बा समुदाय के द्वारा जिला MMAC के विभिन्न स्थानों में मनाया गया शक्ति दिवस, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि रहे मौजूद*

*हल्बा समुदाय के द्वारा जिला MMAC के विभिन्न स्थानों में मनाया गया शक्ति दिवस, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि रहे मौजूद*

**चिखलकसा, हल्बा कुम्हारी, गढ़डोमी और कुड़ूमकसा में शक्ति दिवस:* *सामाजिक एकता और सांस्कृतिक गौरव का उत्सव* 

मोहला

आज दिनांक  26 दिसम्बर को शक्ति दिवस के अवसर पर जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के मानपुर ब्लॉक के चिखलकसा और हल्बा कुम्हारी, औंधी ब्लॉक के गढ़डोमी तथा मोहला ब्लॉक के कुड़ूमकसा में हल्बा–हॉल्बी आदिवासी समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में उत्साहपूर्ण सहभागिता हुई। समाज की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और संगठनात्मक एकजुटता ने इन आयोजनों को और भी गरिमामय बना दिया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना अध्यक्ष नम्रता सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। समाज के वरिष्ठजनों, मातृशक्ति, युवाओं और बच्चों का उत्साह देखकर सभी को प्रसन्नता हुई।

औंधी और मानपुर ब्लॉक के कार्यक्रमों में विशेष रूप से —

भोजेश शाह मंडावी (जिला पंचायत उपाध्यक्ष), मदन साहू (अध्यक्ष, साहू समाज), प्रकाश मिश्रा (मंडल अध्यक्ष, मानपुर), राजहंस मंडावी सहित समाज के सभी पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे। उनका सक्रिय योगदान समाज की एकता और विकास के संदेश को और मजबूत बना गया।

कुड़ूमकसा में शक्ति दिवस के अवसर पर एक दिवसीय रामायण पाठ और धार्मिक आयोजन भी संपन्न हुआ, जिसमें उपस्थित जनों ने क्षेत्र की शांति, सद्भाव और सामाजिक समरसता के लिए प्रार्थना की। रामायण के आदर्शों ने समाज में मर्यादा, अनुशासन और मानवीय मूल्यों का संदेश पुनः जीवित किया।

शक्ति दिवस जैसे आयोजन समाज को अपनी जड़ों से जोड़ते हैं, नई पीढ़ी में सांस्कृतिक चेतना जागृत करते हैं और सामाजिक संगठन, स्वाभिमान व विकास की प्रेरणा देते हैं।

हल्बा–हॉल्बी समाज के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और ग्रामवासी इस सफल आयोजन के लिए हृदय से बधाई और शुभकामनाओं के पात्र हैं। यही आशा है कि शक्ति दिवस की यह प्रेरणा हमेशा ऊर्जा और उत्साह प्रदान करती रहे।