*जिला स्तरीय कुंभकार सामाजिक अधिवेशन के शुभारंभ में जिला पंचायत अध्यक्ष की रही उपस्थित*

*जिला स्तरीय कुंभकार सामाजिक अधिवेशन के शुभारंभ में जिला पंचायत अध्यक्ष की रही उपस्थित*

“ *नम्रता सिंह ने किया कुंभकार समाज के अधिवेशन का शुभारंभ, समाज की भूमिका की सराहना* ”

मोहला//कोटरा (बांधाबाज़ार)।

कुंभकार समाज का जिलास्तरीय सामाजिक अधिवेशन आज गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष एवं एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना अध्यक्ष नम्रता सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभु श्रीराम जी के पवित्र छायाचित्र पर पूजा-अर्चना एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। अपने संबोधन में नम्रता सिंह ने कहा कि कुंभकार समाज भारतीय संस्कृति, परंपरा और लोकवन की मूल पहचान है, जिसने अपनी विशिष्ट हस्तकला एवं मिट्टी शिल्प के माध्यम से समाज को उपयोगी, पर्यावरण अनुकूल व सांस्कृतिक दृष्टि से समृद्ध धरोहर प्रदान की है। उन्होंने कहा कि यह समाज परिश्रम, सादगी और स्वाभिमान का प्रतीक है तथा अपनी मेहनत और कला के माध्यम से पीढ़ियों से समाज के आर्थिक-सामाजिक ताने-बाने को मजबूत करता आ रहा है।

उन्होंने कहा कि बदलते समय के साथ कुंभकार समाज ने अपनी परंपरा को संरक्षित रखते हुए आधुनिकता के साथ तालमेल बिठाने का सराहनीय प्रयास किया है। शासन-प्रशासन स्तर पर कौशल विकास, विपणन सुविधा, स्वरोजगार प्रोत्साहन एवं प्रशिक्षण अवसरों को बढ़ाने के लिए सहयोगात्मक पहल जारी रहने की बात भी उन्होंने कही।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कुंभकार समाज के अध्यक्ष  झरनेश कुंभकार,  जयराम कुंभकार, भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप वर्मा, सदस्य जिला पंचायत नेहरू रजक, मंडल अध्यक्ष चौकी आशीष द्विवेदी, जनपद सदस्य चौकी संदीप मेश्राम, ढालसीह कौशिक, राजेश गुजराती, गुलाब गोस्वामी,  हेमलाल कौशिक, सरपंच कोटरा जागेश्वर कोमरे, संतोष शुक्ल,  सैय्यद अजरूद्दीन, देवनारायण कुंभकार, दिलीप कुंभकार सहित वरिष्ठजन, समाज प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में उपस्थित समाजजन सम्मिलित रहे।

अधिवेशन के दौरान समाज के संगठनात्मक सुदृढ़ीकरण, युवाओं को कौशल आधारित प्रशिक्षण से जोड़ने, पारंपरिक व्यवसाय के संरक्षण, बाज़ार विस्तार एवं सामाजिक उत्थान से जुड़े विषयों पर सारगर्भित चर्चा की गई। कार्यक्रम के समापन पर समाजजनों द्वारा मुख्य अतिथि श्रीमती नम्रता सिंह जी का शाल-श्रीफल व पुष्पगुच्छ भेंटकर आत्मीय स्वागत एवं आभार व्यक्त किया गया।