6 राज्यों का दल पहुंचा छत्तीसगढ़ बालोद जिले के धनगांव के अमृत सरोवर देखने

संपादक आर के देवांगन

6 राज्यों का दल पहुंचा छत्तीसगढ़  बालोद जिले के धनगांव के अमृत सरोवर देखने
6 राज्यों का दल पहुंचा छत्तीसगढ़  बालोद जिले के धनगांव के अमृत सरोवर देखने

6 राज्यों का दल पहुंचा छत्तीसगढ़ बालोद जिले के धनगांव के अमृत सरोवर देखने

6 राज्यों का दल पूरे छत्तीसगढ़ में बालोद जिले के धनगांव एक ही गांव के अमृत सरोवर का किए निरीक्षण

गुंडरदेही: गुंडरदेही जनपद के स्वच्छ ग्राम धनगांव किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं बल्कि यहां के मुखिया अंजोर निषाद अपने पूरे गांव को परिवार मानता है वहीं गांव के पूरे लोग उन्हें मुखिया ही नहीं परिवार मानते हैं। राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान (NIRDPR) न्यू राजेंद्र नगर हैदराबाद तेलंगाना के तत्वाधान में 6 राज्यों के लगभग 30 से 35 अधिकारियों के दल द्वारा छत्तीसगढ़ बालोद जिले के ग्राम धनगांव में अमृत सरोवर का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण करने आए हुए अधिकारियों के आगमन पर महिला स्व सहायता समूह , पंच,सरपंच सहित ग्रामीणों ग्रामीणों ने बेहतरीन तरीके से जोरदार स्वागत सत्कार किया गया। आए हुए अधिकारियों के द्वारा यहां के अमृतसरोहर की विस्तृत जानकारी स्व सहायता समूह की महिलाओं ग्रामीणों से अमृत सरोवर से होने वाले लाभ के बारे में विस्तृत चर्चा किया गया साथ ही साथ अमृत सरोवर में पौध रोपण लगे हुए हैं एवं आसपास की बना गार्डन के विशेष कार्य को देखकर बहुत ही प्रफुल्लित हुए साथ ही मनरेंगा अंतर्गत वृक्षारोपण कार्य ऑक्सीजन जोन का निरीक्षण करते हुए हरियाली को देखकर प्रशंसा जाहिर किया यहां के सुंदरता को देखते हुए अधिकारियों के द्वारा ग्राम वासियों के साथ सामूहिक फोटो सेशन का भी लुफ्त उठाया गया क्षेत्र के सरपंच ग्राम पंचायत धनगांव के सरपंच अंजोर सिंह (उत्तम निषाद) एवम पंचों ने अमृत सरोवर के बारे में बताया गया कि यह तालाब लगभग 50 वर्ष पूर्व गहरीकरण हुआ था।

जिससे यहां का पानी बहुत ज्यादा गंदा होने के कारण निस्तार में असुविधा होती थी जो की अमृत सरोवर बनने के बाद यहां के तालाब का पानी स्वच्छ एवं साफ हुआ उक्त कार्यक्रम में 6 राज्यों के अधिकारी एवं जिला जनपद के अधिकारी ग्राम के सभी स्व सहायता समूह की महिलाएं एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

ये भी देखें cgnewsplus24