पुलिस कप्तान राजनांदगांव संतोष सिंह के निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे निजात अभियान के तहत् शराब तस्करों पर थाना गातापार पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही

पुलिस कप्तान राजनांदगांव संतोष सिंह के निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे निजात अभियान के तहत् शराब तस्करों पर थाना गातापार पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही
पुलिस कप्तान राजनांदगांव संतोष सिंह के निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे निजात अभियान के तहत् शराब तस्करों पर थाना गातापार पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही
पुलिस कप्तान राजनांदगांव संतोष सिंह के निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे निजात अभियान के तहत् शराब तस्करों पर थाना गातापार पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही

पुलिस कप्तान राजनांदगांव संतोष सिंह के निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे निजात अभियान के तहत् शराब तस्करों पर थाना गातापार पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही 

राजनांदगांव//दूसरे राज्य से छग में अवैध रूप से शराब तस्करी करने वालों की टूटी कमर, लाखों का शराब जप्त, दो अलग-अलग मामलों में थाना गातापार पुलिस की बड़ी कार्यवाही। 

दो अलग-अलग प्रकरणों में कुल 60 पेटी गोवा व्हीस्की अग्रेजी शराब जुमला 540 बल्क लीटर कीमती 3,30,000/-रूपये एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त दो नग पुरानी इस्तमाली कार (टाटा सफारी एवं मारुति कार) किमती 11,00,000/- (ग्यारह लाख) जुमला किमती 14,30,000/रूपये जप्त। 

*आरोपी - (01) अप.क्र. 39/2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के आरोपी जंयत बंजारे पिता स्व. सीताराम बंजारे उम्र 23 वर्ष साकिन केम्प 01 शास्त्री नगर मेहमान डिपो के सामने दुर्ग जिला दुर्ग छ0ग0।* 

*(02) अप.क्र. 39/2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के फरार आरोपी गब्बर उर्फ रमाशंकर निवासी सेक्टर 06 स्ट्रीट नम्बर 14 भिलाई जिला दुर्ग छग।* 

पुलिस कप्तान राजनांदगांव संतोष सिंह के निर्देशन में, अति0 पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी खैरागढ़ दिनेश सिन्हा, उप पुलिस अधीक्षक नासिर बाठी के कुशल मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी गातापार उप निरीक्षक जीतेन्द्र डहरिया के हमराह में जिले में चलाये जा रहे अभियान निजात मुहिम में दिनांक 23.06.2022 को अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालों के विरूद्ध धरपकड़ अभियान के तहत सूचना मिला की कार क्रमांक मारूती सुजकी एस एक्स 4 क्रमांक सीजी 04 एच ए 2671 में भारी मात्रा में अवैध रूप से शराब भरकर किरनापुर MP से थाना गातापार जिला राजनांदगांव की ओर ला रहा है। सूचना मिलते ही उक्त सूचना के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर तत्काल टीम बनाकर गातापार थाना हमराह स्टाफ के चेक पोस्ट गातापार मे जाकर घेराबंदी पाईंट लगाया रेड कार्यवाही कर मारूती सुजकी एस एक्स 4 क्रमांक सीजी 04 एच ए 2671 को पकडे जिसमे एक व्यक्ति था एवं उक्त वाहन में खाकी रंग के काटून मे समान भर हुआ था काटून को चेक करने पर 25 पेटी गोवा अग्रेजी शराब जुमला 225 बल्क लीटर शराब परिवहन मे प्रयुक्त पुरानी इस्तेमाली कार मारूती सुजकी एस एक्स 4 क्रमांक सीजी 04 एच ए 2671 सफेद रंग कीमती किमती 400000 (चार लाख) रूपये जुमला कीमती 550000 रूपये को गवाहो के समक्ष जप्त कर आरोपी के विरूध्द थाना गातापार में अप.क्र. 39/2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। 

इसी प्रकार उक्त दिनांक को ही एक अन्य प्रकरण में मुखबीर से सूचना मिला की सफेद रंग का टाटा सफारी क्रमांक सीजी 07 ए डी 7600 में भारी मात्रा में अवैध रूप से शराब भरकर किरनापुर MP से थाना गातापार जिला राजनांदगांव की ओर ला रहा है कि सूचना प्राप्त हुआ सूचना मिलते ही उक्त सूचना के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर तत्काल टीम बनाकर गातापार थाना हमराह स्टाफ के चेक पोस्ट गातापार मे जाकर घेराबंदी पाईंट लगाया पुलिस पाईट को देखकर वाहन सफेद रंग का टाटा सफारी क्रमांक सीजी 07 ए डी 7600 का आरोपी चालक पुलिस को चकमा दे कर भाग रहा था जिसे रेडकार्यवाही एवं ओवर ट्रेक कर रहे जो आरोपी चालक द्वारा पुलिस को पीछे आता देख ग्राम साल्हेवारा बांध के पास रोड किनारे अपने वाहन को खडा फरार हो गया उक्त वाहन को चेक करने पर उक्त वाहन में खाकी रंग के काटून मे समान भर हुआ था काटून को चेक करने पर 35 पेटी गोवा अग्रेजी शराब जुमला 315 बल्क लीटर शराब परिवहन मे प्रयुक्त पुरानी इस्तेमाली कार सफेद रंग का टाटा सफारी क्रमांक सीजी 07 ए डी 7600 किमती 700000 (सात लाख) रूपये जुमला कीमती 910000 (नव लाख दस हजार) रूपये को गवाहो के समक्ष जप्त कर आसपास व सरहदी थानों के प्रत्येक मार्ग पर सख्त नाकाबंदी कर आरोपी/आरोपियों को हर सभंव पकडने का प्रयास किया किन्तु आरोपी फरार हो गये। फरार आरोपी/आरोपियों के विरूध्द थाना गातापार में अप.क्र. 40/2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। 

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में सउनि डेजलाल मांडले, सी0ए0एफ प्र.आर. 325 भागवत राम, 251 श्रीधर कश्यप, 253 रूकचंद कश्यप सहित अन्य थाना गातापर स्टाफ व साइबर सेल राजनांदगांव का सराहनीय योगदान रहा। 

समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए

 [email protected]

संपर्क

मो:

7089094826

9302694826

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप

 

 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus