विधानसभा आम निर्वाचन 2023 *बालोद जिले में पिछले विधानसभा निर्वाचन से इस वर्ष मतादान में हुई बढ़ोतरी*   *जिला प्रशासन द्वारा चलाई गई वृहद मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का मतदाताओं में दिखा असर*   *कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुलदीप शर्मा ने जिले के मतदाताओं और मतदान कार्य को सफल बनाने जताया आभार*  

विधानसभा आम निर्वाचन 2023 *बालोद जिले में पिछले विधानसभा निर्वाचन से इस वर्ष मतादान में हुई बढ़ोतरी*    *जिला प्रशासन द्वारा चलाई गई वृहद मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का मतदाताओं में दिखा असर*    *कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुलदीप शर्मा ने जिले के मतदाताओं और मतदान कार्य को सफल बनाने जताया आभार*   
विधानसभा आम निर्वाचन 2023 *बालोद जिले में पिछले विधानसभा निर्वाचन से इस वर्ष मतादान में हुई बढ़ोतरी*    *जिला प्रशासन द्वारा चलाई गई वृहद मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का मतदाताओं में दिखा असर*    *कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुलदीप शर्मा ने जिले के मतदाताओं और मतदान कार्य को सफल बनाने जताया आभार*   

 

  विधानसभा आम निर्वाचन 2023 *बालोद जिले में पिछले विधानसभा निर्वाचन से इस वर्ष मतादान में हुई बढ़ोतरी*

  *जिला प्रशासन द्वारा चलाई गई वृहद मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का मतदाताओं में दिखा असर*

  *कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुलदीप शर्मा ने जिले के मतदाताओं और मतदान कार्य को सफल बनाने जताया आभार*

 बालोद,:- 18 नवम्बर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुलदीप शर्मा के मार्गदर्शन में जिले में शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न रूप से मतदान सम्पन्न हुआ।

    जिले में इस बार पिछले विधानसभा निर्वाचन से मतदान में बढ़ोतरी हुई है। विधानसभा निर्वाचन 2018 में जिले में मतदान का प्रतिशत 82.43 प्रतिशत था, जो कि इस वर्ष विधानसभा निर्वाचन 2023 में 83.51 प्रतिशत हुआ है।

   निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में कुल 83.51 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें संजारी-बालोद विधानसभा में 84.83 प्रतिशत, डौंडीलोहारा विधानसभा में 81.89 प्रतिशत तथा गुंडरदेही विधानसभा में 83.76 प्रतिशत मतदान हुआ।

     उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा जिले में मतदाताओं को जागरूक करने वृहद रूप से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न स्तर पर किया गया।

    जिसका असर कल मतदान दिवस पर मतदान के केंद्रों में लगी मतदाताओं की लंबी कतारों के रूप में नजर आया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा ने शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न होने पर जिले के सभी मतदाताओं एवं चुनाव कार्य में संलग्न अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद

मो नम्बर :- 94255 72406