सोमवार सुबह पहली बार ऐसा हुआ कि पूरे जिले में सब तरफ एक समान बारिश हुई। बालोद जिले के गुंडरदेही क्षेत्र से लेकर डौंडी तक सुबह से आधे दिन तक बारिश होती रही जानिए आगे खबर में
सोमवार सुबह पहली बार ऐसा हुआ कि पूरे जिले में सब तरफ एक समान बारिश हुई। बालोद जिले के गुंडरदेही क्षेत्र से लेकर डौंडी तक सुबह से आधे दिन तक बारिश होती रही जानिए आगे खबर में
बालोद//बरसात का मौसम शुरू होने के बाद सोमवार सुबह पहली बार ऐसा हुआ कि पूरे जिले में सब तरफ एक समान बारिश हुई। बालोद जिले के गुंडरदेही क्षेत्र से लेकर डौंडी तक सुबह से आधे दिन तक बारिश होती रही। खंड वर्षा से परेशान किसानों के इससे थोड़ी राहत जरूर मिली है। लेकिन अभी भी पर्याप्त वर्षा नहीं हुई है, किसानों को अभी भी पानी की आवश्यकता है। खासतौर पर धान रोपाई करने वाले किसानों को पानी का इंतजार है।रविवार शाम को भी लगभग आधे घंटे तक शहर में बारिश हुई। हालांकि मौसम देखकर ऐसा लग रहा था कि पूरी रात बारिश होगी लेकिन कुछ ही देर में तेज घटाओं वाला बादल छठ गया और कुछ देर बाद बारिश थम गई। वहीं, सुबह पांच बजे से दोपहर तक लगातार झड़ी की स्थिति बनी हुई थी। दिन भर बारिश की हल्की फुआर होती रही। धान के बीज के अंकुरण के लिए पर्याप्त पानी
किसानों ने बताया कि किसान जो बोनी पद्घति से धान की फसल लेते हैं वह अधिकतर धान की बुवाई कर चुके थे लेकिन बीजों को अंकुरण होने के लिए पानी नहीं मिल पा रहा था। सोमवार सुबह की बारिश से धान के बीज अब आसानी से अंकुरित हो जाएगा।
रोपाई-मताई के लिए अभी भी पानी की जरूरत
किसानों ने बताया कि बोनी पद्घति के अलावा जिले के अधिकतर किसान रोपाई पद्घति से धान की फसल लेते हैं। इसके लिए लगभग सभी किसानों के नर्सरी तैयार हो गए हैं लेकिन खेतों को मताई करने के लिए पानी नहीं होने के कारण किसान धान रोपाई नहीं कर पा रहे थे। सोमवार को हुई बारिश से केवल खेत भीगे हैं कहीं-कहीं पर थोड़ी बहुत पानी रुकी है। लेकिन अभी भी मताई के लायक पानी नहीं गिरा है। यहीं, वजह है कि किसान अभी भी मूसलाधार बारिश का इंतजार कर रहे हैं।
समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए
संपर्क
मो:
7089094826
9302694826
क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus