कांग्रेस ने काटी टिकट, जोगी कांग्रेस ने सराईपाली से दिया मौका...
cgnewsplus24
कांग्रेस ने काटी टिकट, जोगी कांग्रेस ने सराईपाली से दिया मौका...
विधानसभा चुनाव के पहले नाराज नेताओं का दल बदलने का सिलसिला जारी है। टिकट नहीं मिलने से नाराज सरायपाली से कांग्रेस विधायक किस्मत लाल नंद जोगी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। वे जोगी कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि कांग्रेस ने विधायक नंद की टिकट काटी है। इसके बाद वे नाराज चल रहे थे। गुरुवार को उन्होंने जोगी कांग्रेस में प्रवेश किया है। अमित जोगी ने उन्हें सरायपाली से टिकट भी दे दी है।
देखें cgnewsplus24 यूट्यूब चैनल