पशु तस्करी का मामला सामने आया है। जिसमें अज्ञात वाहन चालक व उनके दो से तीन साथियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पशु तस्करी का मामला सामने आया है। जिसमें अज्ञात वाहन चालक व उनके दो से तीन साथियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बालोद//जिले के सुरेगांव थाना क्षेत्र के ग्राम घीना में पशु तस्करी का मामला सामने आया है। जिसमें अज्ञात वाहन चालक व उनके दो से तीन साथियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश कर रही है। मामले का खुलासा गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात को हुई। ग्रामीणों के आने पर आरोपित मवेशियों को गाड़ी सहित छोड़कर भाग गए। जो उन्हें कत्लखाना महाराष्ट्र ले जाने की तैयारी कर रहे थे। रात में सुरेगांव पुलिस भी गांव पहुंची। लेकिन आरोपितों का कुछ पता नहीं चल पाया। प्रार्थी गंभीर साहू निवासी ग्राम घीना ने बताया घीना लक्ष्मी मंच के पास मेरा मकान है।
मेरे गांव के नमेश्वर यादव और लल्लू यादव दोनों घीना के किसानों के मवेशियों को चराने का काम करते है। सात जुलाई को रात्रि में गांव के कुछ किसानों द्वारा अपने-अपने मवेशियों को खुला छोड़ दिया था। कुछ मवेशी लावारिश है, जो बाहर गांव से आकर रूके हुए थे।
करीब 25 - 30 मवेशियों को फसल नुकसान पहुंचाने से रोकने के लिए गांव के लक्ष्मी मंच के आसपास बांधकर रखे थे। रात्रि करीब 12 बजे के आसपास घर के सामने निकला तो देखा कि एक मेटाडोर में तीन से चार लोग मंच के आसपास बंधे मवेशियो को मेटाडोर में जबरदस्ती भर रहे थे। तब मैं मेटाडोर के पास जाकर देखा तो आरोपित मवेशियों को उसमें भर चुके थे।
मुझे वहां आते देखकर चालक व उसके अन्य दो तीन साथी लोग अंधेरे का फायदा उठाकर छिपने लगे। तब मैं गांव के चौक के पास ग्रामवासियों को जगाने के लिए गया। उसी समय थाना सुरेगांव पुलिस वाले ग्राम घीना में गस्त करने आ रहे थे। तब थाना सुरेगांव पुलिसवालों को रोककर घटना के बारे में बताया। उसके बाद थाना सुरेगांव पुलिस ने गांव के झाडुराम साहू, बिसनाथ साहू और नारायण सिन्हा को उनके घर जाकर उठाया। उसके बाद हम सभी मंच के पास जाकर घेराबंदी किया। तो आरोपित पुलिस को अपनी ओर आते देखकर भाग निकले। आसपास तलाश करने पर कोई नहीं मिला।
समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए
संपर्क
मो:
7089094826
9302694826
क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus