अवैध गांजा तस्करी के 04आरोपी गिरफतार पुलिस को मिली बड़ी सफलता जानें मामला ODISA TO CG का

अवैध गांजा तस्करी के 04आरोपी गिरफतार पुलिस को मिली बड़ी सफलता जानें मामला ODISA TO CG का
अवैध गांजा तस्करी के 04आरोपी गिरफतार पुलिस को मिली बड़ी सफलता जानें मामला ODISA TO CG का

अवैध गांजा तस्करी के 04आरोपी गिरफ्तार पुलिस को मिली बड़ी सफलता जानें मामला ODISA TO CG का 

महिन्द्रा जाईलो क्रं CG22AB0292 में पीला प्लास्टिक के बोरी में भरा हुआ 09 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 180000/- रूपये जप्ती 

महासमुन्द// कार्यालय पुलिस अधीक्षक महासमुन्द,मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति ओडिसा पदमपुर की ओर से अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री हेतु परिवहन कर छत्तीसगढ राज्य ला रहे है कि सूचना की तस्दीकी हेतु हमराह स्टाफ तथा गवाहो को साथ लेकर तस्दीक हेतु रवाना होकर रामजानकी मन्दिर बसना के पास पदमपुर रोड में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे कि कुछ ही समय में महिन्द्रा जाईलो क्रं0 CG22AB0292 आया जिसे रोककर पुछताछ कर नाम पता पुछने पर 

1. जावेद खान पिता स्माईल खान उम्र 26 साल निवासी सरसिंवा वार्ड नं 13 बस स्टैण्ड , 

2. सत्यपाल चौहान पिता स्व0 धर्मपाल चौहान उम्र 22 साल निवासी धोबनी वार्ड नं0 14 चौकी बेलादुला थाना सरसिंवा, 

3. हलधर साहू पिता हरिशंकर साहू उम्र 27 साल निवासी धोबनी चौकी बेलादुला थाना सरसिंवा, 

4. शशी साहू पिता स्व0 लक्ष्मण साहू उम्र 24 साल वार्ड नं0 07 सरसिंवा थाना सरसिंवा जिला बलौदाबाजार बताया उक्त वाहन के बीच सीट में रखे पीले रंग के बोरी में रखे सामान से गांजा जैसे पदार्थ का गंध आ रहा था एवं वाहन में बैठे व्यक्तियों का हरकत संदिग्ध लगने से हमराह स्टाफ द्वारा चारो तरफ से घेराबंदी कर गांजा के गंध के बारे में पुछताछ करने पर उक्त प्लास्टिक बोरी में गांजा रखना बताये कि आरोपियों के कब्जे से 

1. एक पीले रंग के प्लास्टिक बोरी में भरी हुई 09 कि0ग्रा0 मादक पदार्थ गांजा, 

2. वाहन महिन्द्रा जाईलो क्रं0 CG22AB0292 जिसका चेचिस नंबर MA1YA2JHKD2J36022 इंजन नंबर JHD4J54367 मय रजिस्ट्रेशन कार्ड की छायाप्रति किमती 800000 रूपये, 

3. दो नग कीपेड मोबाईल एवं दो नग एंड्रायड टच स्क्रीन मोबाईल कीमती 15000 रूपये, 

कुल किमती 9,95,000 रूपये । समक्ष गवाहान जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । 

आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 20(ख), 29 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत थाना बसना में कार्यवाही कर आरोपीगणों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया । 

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली श्री विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी कुमारी चन्द्राकर के नेतृत्व में उप निरी0 जितेन्द्र कुमार विजयवार, आर0 सूरज निराला, उमेश साहू, हरिश साहू, सैनिक रोहित प्रधान के द्वारा की गयी ।

 समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए

 [email protected]

संपर्क

मो:

7067327173

7089094826

9302694826

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप

 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus