आखिर फिर क्यों सरपंच विश्वासा बाई अंगारे को हटाने 10 पंचो ने लाया अविश्वास प्रस्ताव 29 सितंबर को होगे चुनाव नायाब तहसीलदार होगे पीठासीन अधिकारी 

आखिर फिर क्यों सरपंच विश्वासा बाई अंगारे को हटाने 10 पंचो ने लाया अविश्वास प्रस्ताव 29 सितंबर को होगे चुनाव नायाब तहसीलदार होगे पीठासीन अधिकारी 
आखिर फिर क्यों सरपंच विश्वासा बाई अंगारे को हटाने 10 पंचो ने लाया अविश्वास प्रस्ताव 29 सितंबर को होगे चुनाव नायाब तहसीलदार होगे पीठासीन अधिकारी 

आखिर फिर क्यों सरपंच विश्वासा बाई अंगारे को हटाने 10 पंचो ने लाया अविश्वास प्रस्ताव 29 सितंबर को होगे चुनाव नायाब तहसीलदार होगे पीठासीन अधिकारी 

गुण्डरदेही । ग्राम पंचायत खुटेरी (अचौद) के सरपंच विश्वासा बाई के विरूद्ध 10 पंचो ने अविश्वास प्रस्ताव लाने 17 सितंबर को गुण्डरदेही एसडीएम भूपेंद्र अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा था जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत खुटेरी (अचौद ) के महिला सरपंच विश्वासा बाई अंगारे के खिलाफ 10 पंचो ने अविश्वास प्रस्ताव पत्र एसडीएम गुण्डरदेही भुपेन्द्र अग्रवाल को सौंपा था  जिसमें सरपंच द्वारा मनमानी करना आय व्यय का सही हिसाब नही देना पंचो के सहमति बगैर कार्य करना पंचायत के कार्यो का हिसाब नही देना पंचो के साथ अभद्र व्यवहार करना सरपंच पति द्वारा पंचायत कार्यो मे अनावश्यक हस्तक्षेप करना आदि प्रमुख मुद्दो को लेकर सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने ज्ञापन सौंपा था।

एसडीएम भूपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि पंचो के हस्ताक्षर मिलान करने के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर 29 सितंबर को चुनाव निर्धारित की गई है जिसमे गुण्डरदेही नायाब तहसीलदार धर्मेश श्रीवास्तव को पीठाधीन अधिकारी बनाया गया है ।