कलेक्टर कुलदीप शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक जितेंद यादव ने भरदाकला एवं अर्जुनी टिकरी में किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

कलेक्टर कुलदीप शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक जितेंद यादव ने भरदाकला एवं अर्जुनी टिकरी में किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
कलेक्टर कुलदीप शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक जितेंद यादव ने भरदाकला एवं अर्जुनी टिकरी में किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

 

 कलेक्टर कुलदीप शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक जितेंद यादव ने भरदाकला एवं अर्जुनी टिकरी में किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

  बालोद,:- 09 नवम्बर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुलदीप शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव ने आज गुण्डरदेही विकासखण्ड के शासकीय प्राथमिक शाला भरदाकला एवं अर्जुनी टिकरी में बनाए गए मतदान कंेद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।

   कलेक्टर शर्मा ने मौके पर उपस्थित तहसीलदार एवं अन्य अधिकारियों से मतदान केंद्रों में किए जा रहे आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली तथा सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

  कलेक्टर शर्मा ने प्राथमिक शाला भरदाकला के मतदान केंद्र में पहुँचकर किए जा रहे व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। मौके पर उपस्थित तहसीलदार  प्रीतम साहू ने बताया कि प्राथमिक शाला भरदाकला में मतदान केंद्र क्रमांक 100 एवं 101 सहित कुल दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

  इस दौरान कलेक्टर शर्मा ने प्रधान पाठक से स्कूल एवं मतदान कंेद्र के व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली।

  कलेक्टर शर्मा ने प्राथमिक शाला के अध्ययन कक्ष में पहुँचकर विद्यार्थियों के अध्ययन-अध्यापन कार्य का भी अवलोकन किया। उन्होंने कक्षा पांचवी के बच्चों से उनके पाठ्यक्रम से संबंधित प्रश्न भी पुछे।

  कक्षा पांचवी की छात्रा कुमारी देविका एवं रेहान खान ने कलेक्टर  शर्मा के प्रश्नों का सही-सही उत्तर दिया।

  इस पर प्रसन्न होकर कलेक्टर  शर्मा ने बधाई एवं शुभकामनाए दी।

 कलेक्टर शर्मा ने प्रधान पाठक से स्कूल में शिक्षकों की उपस्थिति के संबंध में भी जानकारी ली।

  प्रधान पाठक के द्वारा शाला में पदस्थ शिक्षिका सोनम पवार के अवकाश पर रहने की जानकारी देने पर कलेक्टर ने शिक्षिका सोनम पवार अवकाश स्वीकृति हेतु प्रस्तुत किए गए आवेदन का भी अवलोकन किया।

  इस दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने प्राथमिक शाला अर्जुनी टिकरी में पहुँचकर वहां बनाए गए मतदान केंद्र क्रमांक 131 एवं 132 का अवलोकन किया।

  कलेक्टर शर्मा ने तहसीलदार प्रीतम साहू को मतदान केंद्र में पहुंच हेतु मार्ग एवं रैम्प आदि का निर्माण कराने तथा सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने मतदान केंद्र में शौचालय एवं अन्य जरूरी व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली तथा इसे शीघ्र सुनिश्चित कराने को कहा।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :- 94255 72406