जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अर्जुन्दा में बीती रात्रि को वार्ड में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा अधिकारी व ड्रेसर से मारपीट करने के आरोप में अर्जुन्दा पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ किया मामला दर्ज इधर स्वास्थ्य बहुउद्देश्यीय कर्मचारी संघ द्वारा इस घटना को लेकर धरना प्रदर्शन करने हुए लामबद्ध
जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अर्जुन्दा में बीती रात्रि को वार्ड में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा अधिकारी व ड्रेसर से मारपीट करने के आरोप में अर्जुन्दा पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ किया मामला दर्ज
इधर स्वास्थ्य बहुउद्देश्यीय कर्मचारी संघ द्वारा इस घटना को लेकर धरना प्रदर्शन करने हुए लामबद्ध
बालोद :-जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अर्जुन्दा में बीती रात्रि को वार्ड में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा अधिकारी व ड्रेसर से मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने सुर्यकांत शर्मा , प्रवीण चंदेल , सन्नी तिवारी के खिलाफ धारा 132-BNS, 221-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अर्जुन्दा में चिकित्सा अधिकारी के पद पदस्थ डा. लेखराम ने पुलिस को बताया की रविवार की रात सवा 11 बजे कुछ अज्ञात व्यक्ति जिसमें से एक व्यक्ति के चेहरे पर चोंट आया हुआ था उसके साथ आये साथी के द्वारा अस्पताल में घुसकर अश्लील गलौज कर अस्पताल में डक्टर नहीं है व ड्रेसर नहीं है कहकर गाली गलौज कर रहे थे ।
उस दौरान मैं वार्ड में सात दिवस के बच्चे का ईलाज कर रहा था जो शोर-शराबा सुनकर बाहर आकर पुछताछ किया जो अपना नाम बताये सुर्यकांत शर्मा, प्रवीण चंदेल, सन्नी तिवारी अर्जुन्दा का होना बताये।
जिसमें से सुर्यकांत शर्मा घायल अवस्था में था जिसके चेहरे, दाहिनें आंख व नाक के पास गिरने से चोंट आयी थी जिसे मैने वार्ड में ले आओ मैं बच्चे को देखकर आ रहा हुं बोलने पर ड्रेसर मेश ठाकुर व मेरे द्वारा समझाने पर भी नहीं समझ रहे थे व वाद विवाद कर गाली गलौज कर रहे थे।
पहले हमको देखो फिर दूसरे मरीज को देखना बोलने लगे। मुझे व ड्रेसर मेश ठाकुर को शासकीय सेवक होते जानते हुए भी अस्पताल में अश्लील गालौज कर बिमार बच्चे को देखने से रोक कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाते हुए हम दोनों के साथ हाथा पाई व मारपीट करने लगे। उस समय ये तीनों शराब के नशे में थे।
मेरे व ड्रेसर मेश ठाकुर के साथ तीनों एक राय होकर मां बहन की गन्दी-गन्दी गाली देकर हाथ मुक्का से मारपीट किये है। उक्त व्यक्तियों के द्वारा मुझे अनुसूचित जाति का जानते हुए भी मेरे साथ धक्का मुक्की कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाते हुए मारपीट किये है।
घटना के समय नर्स स्टाफ धारणी एवं नीलम सीस्टर भी उपस्थित थे।
रिपोर्ट खास :-अरुण उपाध्याय बालोद
मो नम्बर :-94255 72406