*जुआ रेट के साथ मिला 03गिरफ्तार पुलिस की लगातार कार्यवाही पढ़िए आगे खबर में*

*जुआ रेट के साथ मिला 03गिरफ्तार पुलिस की लगातार कार्यवाही पढ़िए आगे खबर में*
*जुआ रेट के साथ मिला 03गिरफ्तार पुलिस की लगातार कार्यवाही पढ़िए आगे खबर में*

*जुआ रेट के साथ मिला 03गिरफ्तार पुलिस की लगातार कार्यवाही पढ़िए आगे खबर में*

*घटनास्थल=नर्सरी के पास सेंटपारा सरायपाली*

*नगदी रकम 2800रूपये (दो हजार आठ सौ )रूपए,52 पत्ती ताश , मौके पर जप्त कर*

महासमुंद// जिला के अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के मुहिम के तारतम्य में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को जिले में अवैध जुआ सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के धरपकड़ के इसी क्रम में थाना सरायपाली में पदस्थ निरीक्षक आशीष वासनिक को जरिए मुखबिर के सुचना मिला की नर्सरी के पास सेंटपारा सरायपाली में कुछ लोग बैठकर रुपए पैसों का हारजीत का दाव लगाकर ताश पत्ती से जुआ खेल रहे हैं कि सूचना पर हमराह स्टाफ अवैध जुआ कार्यवाही हेतु मौके पर पहुंचकर जुआ खेल रहे व्यक्तियो को घेराबंदी कर अवैध जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़े जाने पर एवम उनका नाम पता पुछने पर

अपना नाम 

(1) रोशन गिरी पिता गजराज गिरी उम्र 40 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 08 सेंटपारा थाना सरायपाली 

(2) लाल मोहन साव पिता धुरी साव उम्र 50 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 08 सेंटपारा थाना सरायपाली 

(3) जगतराम मानिकपुरी पिता जगन्नाथ मानिकपुरी उम्र 22 वर्ष साकिन बानीगिरोला थाना सरायपाली का होना बताया जिनके कब्जे से नगदी रकम 2800 रूपए 52 पत्ती ताश, मुताबिक जब्ती पत्रक के जप्त किया गया 

आरोपीयो का कृत्य अपराध धारा 13 जुआ एक्ट का पाए जाने से आरोपियों के विरुद्ध थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 302/2022 धारा 13 जुआ एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया संपूर्ण कार्यवाही में प्रधान आरक्षक ललित पटेल आर योगेंद्र बंजारे मानवेंद्र ढीढी शिवशंकर राज योगेन्द्र दुबे भूपेश प्रधान व समस्त स्टाफ थाना सरायपाली का योगदान रहा। 

रिपोर्टर हेमसागर यादव महासमुंद

 मो.6263388920

 

समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए

 [email protected]

संपर्क

 मो:

7089094826

9302694826

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप

 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus