हाई प्रोफाइल तुएगोन्दी मामला,अपडेट... अब तक मामले मे कुल 30 लोगो व एक बालक की हो चुकी है गिरफ़्तारी

हाई प्रोफाइल तुएगोन्दी मामला,अपडेट... अब तक मामले मे कुल 30 लोगो व एक बालक की हो चुकी है गिरफ़्तारी
हाई प्रोफाइल तुएगोन्दी मामला,अपडेट... अब तक मामले मे कुल 30 लोगो व एक बालक की हो चुकी है गिरफ़्तारी

हाई प्रोफाइल तुएगोन्दी मामला,अपडेट... अब तक मामले मे कुल 30 लोगो व एक बालक की हो चुकी है गिरफ़्तारी

तुएगोंदी प्रकरण के 5 आरोपी और एक बालक गिरफ्तार, अब तक मामले मे कुल 30 लोगो व एक बालक की हो चुकी है गिरफ़्तारी

शेष आरोपीगण की पतासाजी सरगर्मी से जारी : सी एस पी मनोज तिर्की 

बालोद// डौंडीलोहारा. नगर पुलिस अधीक्षक दल्लीराजहरा मनोज तिर्की ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया की 1 मई को मंगचुआ थाना छेत्र अन्तर्गत ग्राम तुयेगोंदी में ग्रामवासियों द्वारा सामूहिक भोज का कार्यक्रम चल रहा था जहाँ दल्लीराजहरा एवं पटेली, भररिटोला के असामाजिक तत्वो के द्वारा पत्थरबाजी किये एवं लाठी, डंडा, तलवार से लैस होकर ग्रामीणों पर हमला किये थे।

उक्त घटना पर थाना मंगचुआ में धारा 120 बी, 147, 148, 149, 294, 323, 506, 307 , 25, 27 आर्म्स एक्ट, 3 (2) (V) एस सी एस टी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने अग्रिम विवेचना कार्यवाही प्रारंभ किया । प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज बद्री नारायण मीणा द्वारा समस्त आरोपियों को यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिया गया, जिस पर पुलिस अधीक्षक बालोद जितेंद्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के पर्यवेक्षण में गठित टीम के द्वारा विवेचना किया जा रहा है । 

आरोपियों की पतासाजी हेतु विशेष टीम का किया गया है गठन 

सी एस पी ने बताया की मामले मे साइबर सेल के उप पुलिस अधीक्षक राजेश बागड़े एवं निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी से तकनीकी सहायता प्राप्त हो रही है । साथ ही आरोपी पतासाजी हेतु विशेष टीम का गठन किया गया है जिसके द्वारा आरोपी गिरफ्तारी हेतु लगातार विभिन्न जगहों पर दबिश दी जा रही है। विवेचना क्रम में पुलिस को मुखबिर से जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपीगण राकेश कुमार पिता धन साय रावटे ग्राम पटेली, डोमेश कुमार पिता यादव राम ग्राम पटेली , कौशल सेन पिता लोमन सिंह सेन ग्राम भररिटोला ,कुलदीप ठाकुर पिता ईश्वर ठाकुर ग्राम भररिटोला , होरी लाल साहू पिता रामाधर साहू ग्राम भररिटोला एवं एक विधि से संघर्षरत बालक गांव में हैं जिन्हें विधिवत अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर जानकारी प्राप्त हुआ कि ग्राम पटेली में धार्मिक कार्यक्रम में आस पास के ग्रामवासी एकत्रित हुए थे उसी दौरान पाटेश्वर धाम में हुई घटना की जानकारी मिलने पर संजय तिवारी और कुलवंत वैष्णव ग्रमीणों को नोमेश्वर सार्वा के पिकअप में लेकर पाटेश्वर धाम की ओर निकले और तुएगोन्दी जाने वाले रास्ते मे दल्ली राजहरा के विजयभान,राहुल राज, संजीव, सौरभ, विकनेश, हितेश एवं अन्य लोग मिले, जिनके साथ ग्राम तुएगोंदी गए, जहां ग्रामीणों के द्वारा सामाजिक कार्यक्रम चल रहा था, जिस पर हमलावरों द्वारा ग्रामीणों को अश्लील एवं जातिगत गाली गलौज कर ग्रामीणों से वाद विवाद किये और पत्थर, लाठी डंडा तलवार से लैस होकर घटना कारित किये । अपराध सबूत पाए जाने से आरोपीगणों को गिरफ्तार कर विशेष न्यायालय बालोद के समक्ष पेश किया गया, जहां से आरोपीगण को जेल दाखिल कर दिया गया है, 

बालक को भेजा बाल संप्रेक्षण गृह दुर्ग 

सी एस पी ने बताया की विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष किया गया, जहां से बाल संप्रेक्षण गृह दुर्ग दाखिल कराया गया । 

अब तक मामले मे 30 लोगो व एक बालक की हो चुकी है गिरफ़्तारी :- सी एस पी ने बताया की उपरोक्त घटना में आज तक पुलिस के द्वारा कुल 30 आरोपियों एवं एक विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार किया गया है । साथ ही घटना में प्रयुक्त पत्थर, लाठी, डंडा, दो मोटरसाइकिल, एक पिकअप, एक स्विफ्ट कार, एक टोयोटा फॉर्च्यूनर, मोबाइल पुलिस द्वारा जप्त किया गया है। 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डौंडी कैलाश मरई, प्र आर ज्ञानेश चंदेल, कृष्णा शर्मा एवं साइबर सेल बालोद की सक्रिय भूमिका रही। 

समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए

 [email protected]

संपर्क

मो:

7089094826

9302694826

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप

 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus