महाधरना कार्यक्रम से लौटते वक्त सरपंच एवं सरपंच प्रतिनिधि की सड़क दुर्घटना में निधन। 

महाधरना कार्यक्रम से लौटते वक्त सरपंच एवं सरपंच प्रतिनिधि की सड़क दुर्घटना में निधन। 
महाधरना कार्यक्रम से लौटते वक्त सरपंच एवं सरपंच प्रतिनिधि की सड़क दुर्घटना में निधन। 
महाधरना कार्यक्रम से लौटते वक्त सरपंच एवं सरपंच प्रतिनिधि की सड़क दुर्घटना में निधन। 

महाधरना कार्यक्रम से लौटते वक्त सरपंच एवं सरपंच प्रतिनिधि की सड़क दुर्घटना में निधन। 

श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर किए श्रद्धा सुमन अर्पित।

रिपोर्ट

 गोलू कैवर्त बलौदाबाजार- 

बेमेतरा// जिले ग्राम चरगंवा के सरपंच संघ कसडोल के द्वारा 10/09/2022 को सरपंच संघ महाधरना कार्यक्रम रायपुर में शामिल होने गई सरपंच धरमीन निषाद जी एवं सरपंच प्रतिनिधि कौशल निषाद ग्राम पंचायत चरगंवा जनपद नवागढ़ जिला बेमेतरा का रोड दुर्घटना में दुखद निधन पर सरपंच संघ कसडोल द्वारा सरपंच सदन में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये ।

श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सरपंचों एवं सरपंच प्रतिनिधियो ने छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित समस्त सरपंचों ने महाधरना प्रदर्शन में उनकी उपस्थिति से सरपंच संगठन के महाधरना का कार्यक्रम सफल रहा।

श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सरपंचों ने उन दोनों की महा धरना कार्यक्रम में उपस्थिति पर अपने उद्बोधन में उनके द्वारा किए गए संगठन के लिए किए गए योगदान को याद कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए और सरपंच संघ कसडोल के समस्त सदस्यों द्वारा सरपंच धरमिन निषाद की सड़क दुर्घटना में असमय चले जाना सरपंच संघ के लिए एक अपूर्ण क्षति है और निश्चित रूप से धरना प्रदर्शन में उनकी भागीदारी से छत्तीसगढ़ प्रदेश के समस्त सरपंच गण उनकी हिम्मत और उनके जज्बा को नमन करता हैं सरपंचों ने उनके बलिदान को जाया नहीं जाने देंगे और निश्चित रूप से अपनी मांगों को पूरा करा कर ही रहेंगे।

सरपंचों की 13 सूत्री मांग को राज्य सरकार के द्वारा सरपंचों को होने वाली समस्याओं को ध्यानाकृष्ठ कराते हुए उन विभिन्न 13 समस्याओं को दूर करने के लिए प्रदेश सरपंच संघ के द्वारा सौंपा गया ज्ञापन ऊपर सरपंचों को होने वाली विभिन्न समस्याओं को दूर करने हेतु राज्य सरकार को अति शीघ्र हल किए जाने का निवेदन किया गया उक्त महा धरना में हमारे सरपंच बहन धरमिन निषाद एवं सरपंच प्रतिनिधि भाई कौशल निषाद उपस्थिति से हमारा प्रदेश सरपंच संघ संगठन को उनके दिए सहयोग के लिए प्रदेश सरपंच संघ उनको नमन वंदन करते है।

उक्त श्रद्धांजलि सभा में सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष भरत दास मानिकपुरी सरपंच संघ कसडोल के सचिव सत्यनारायण पटेल उपाध्यक्ष प्रेम चंद पटेल सरपंच अटल संतराम वर्मा सरपंच योगेश कश्यप सरपंच धर्मेंद्र पैकरा सरपंच प्रतिनिधि सुरेंद्र सरपंच बिन्दु चौहान उपसरपंच अजय पटेल सरपंच प्रतिनिधि नामदेव पटेल उपसरपंच दीप चरण केवट सरपंच रामफल केवट हिमाचल पैकरा सरपंच अजय शर्मा शिवनाथ चौहान राजकुमार वर्मा सुंदर चौहान कमलेश यादव ओमप्रकाश पटेल शंकर लाल कन्हैया पटेल गोविंद साहू आदि जन प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए

 [email protected]

संपर्क

मो: 7089094826

9302694826

9425572406

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप

 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus