*जवाहर चौंक में वार्ड वासियों ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस*_

*जवाहर चौंक में वार्ड वासियों ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस*_
*जवाहर चौंक में वार्ड वासियों ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस*_

. _*जवाहर चौंक में वार्ड वासियों ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस*_

बागबहारा //स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त के दिन देश भर के कोने- कोने में आजादी के महोत्सव के रूप में कई कार्यक्रम किये गए। एक ओर जहाँ बड़े- बड़े संगठनों, संस्थानों व संस्थाओं द्वारा कई आयोजन हुवे तो इसी क्रम में हमारे बागबाहरा नगर के गुरुद्वारा पारा, जवाहर चौंक में वार्डवासियों ने राष्ट्रभक्ति का परिचय देते हुवे मिलजुलकर हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया। ज्ञात हो कि कि ध्वजारोहण के सन्दर्भ में कहीं भी नहीं कहा जाता कि जूते- चप्पल उतारकर ही ध्वजारोहण किया जाता है फिर भी ये तो अपना- अपना विवेक ही है कि कोई किसी का सम्मान करता है तो कोई किसी की भक्ति। ऐसा ही कुछ देखने को यहाँ मिला। ध्वजारोहण के समय उपस्थित वार्डवासियों ने राष्ट्रध्वज के साथ ही भारतमाता का माला से सुशोभित तैलचित्र विधिवत लाल कपड़े के आसन पर सम्मान के साथ रखकर सर्वप्रथम छोटे बच्चों व किशोरियों के द्वारा भारत माता व राष्ट्रध्वज के पोल पर तिलक वंदन कर आरती दिखायी गयी फिर आयु के क्रम से पहले युवतियों, नवविवाहिताओं व माताओं के बाद पुरुषवर्ग ने पूजा- अर्चना करने के बाद ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में मुख्यरूप से शिवकुमार दुबे, विजय बुराण्डे, हरमीत बग्गा, तुलसी यादव, शिवा साहू, अतुल बुराण्डे, संतोष साहू, गीतेश बागानी, गगन राजन,हितेश चन्द्राकर, दुर्गेश धुप्पड़, चन्द्रकान्त बुराण्डे, भानु ध्रुव, सुधांशु कुमार, हेमकुमार ताण्डी, कुसुम दुबे, कमला सोनवानी, पीरबाई यादव, कविता बुराण्डे, उलसो दीप, निशा यादव, चाँदनी राजन, मिनी, अंशी व वार्डवासी महिला- पुरुष बच्चे भारी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुवे वार्डवासियों ने बताया कि विधि- विधान से भारतमाता व राष्ट्रध्वज की पूजा अर्चना के बाद वार्ड के युवा जनप्रतिनिधि (पार्षद) प्रिंस चाँवला व प्रबुद्ध वरिष्ठ घनश्याम कुंजेकारजी के द्वारा मिलकर ध्वजारोहण किया गया जो इस बात का सूचक है कि हम वार्डवासी हमारे वार्डरूपी इस मन्दिर के शीर्ष पर स्थित कलश को जितना सम्मान देते हैं वही सम्मान उसकी नींव उसकी आधार शीला को भी देते हैं किसी के सम्मान में किसी प्रकार से कोई भेद नहीं करते। कुंजेकारजी व उनके जैसे अन्य बड़े- बुजुर्गों ने मुहल्ले वासियों जहाँ एकता की डोर में बांधकर रखा है तो वहीं प्रिंस चाँवला जैसा युवा आज हमारी एकता के प्रतीक में वार्ड पार्षद के रूप में हमारे वार्ड का प्रतिनिधित्व कर रहा है। हमारे यहाँ केवल 15 अगस्त व 26 जनवरी को ही नहीं वर्षभर समय- समय पर ऐसे ही सामूहिक आयोजन किये जाते हैं जिसमे सभी वार्डवासी तन- मन- धन से पूरा सहयोग देते हैं। संवत वर्ष की शुरूआत से जहाँ चैत्र नवरात्र व उसके बाद भव्य भागवत कथा, 5 अगस्त को श्रीरामजन्मभूमि शिलान्यास दिवस, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर धूमधाम से कार्यक्रम हुवे हैं वहीं आगामी तुलसीदास जयन्ती, कृष्णजन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, क्वांर नवरात्र, शरद पूर्णिमा, दिवाली आँवला नवमीं, गणतंत्र दिवस, शिवरात्रि, हिन्दु नववर्ष आदि अवसर पर सभी वार्डवासी मिलजुलकर सभी पर्व व त्यौहार मिलजुलकर मानते हैं।

ईश्वर से यही प्रार्थना है कि हम सब हमेशा ऐसे ही एकजुट रहें व हमारी एकता उदाहरण अन्य के लिए प्रेरणादायी उदाहरण बने। हमारे वार्ड के आयोजन को कवर करने के लिए मीडिया संस्थानों से जुड़े सभी स्नेहीजनों का हृदय से आभार।