नीम कल्प क्या हैं जानिए श्री राम बालक दास जी से

नीम कल्प क्या हैं जानिए श्री राम बालक दास जी से

नीम कल्प क्या हैं जानिए श्री राम बालक दास जी से

प्रतिदिन की भांति ऑनलाइन सत्संग का आयोजन किया  गया जिसमे ऋचा बहन के द्वारा नीम कल्प  के विषय में जिज्ञासा रखी गई इसे बताते हुए बाबा जी ने बताया कि यह हर व्यक्ति को अपने जीवन में करना चाहिए यह हमारे संपूर्ण जीवन के 100 वर्ष के लिए एक सुरक्षा कवच प्रदान करता है यह ग्रीष्म ऋतु में ही किया जाता है ग्रीष्म काल  में या क्वार माह में,किसी भी सात दिनों का चयन आपको करना है और उन 7 दिन तक आपको लगातार सात पत्ती नीम की खानी है   और दिन में तीन बार नीम पानी से स्नान करता है नींम पानी बनाने के लिए आपको 20 वर्ष के ऊपर के व्यक्ति को कुटी हुई नीम की पत्ती से बने दो मोतीचूर लड्डू के आकर के लड्डू लेने है और पानी तैयार करना है और फिर उसे छानकर दिन में तीन बार उसी पानी से नहाना है उस दौरान आपको किसी भी दूसरे पानी से नहीं नहाना इससे आपको किसी भी प्रकार का चर्म रोग या बाल से संबंधित कोई भी रोग हो तो आप उससे पूरी तरह मुक्ति पा लेंगे

रिपोर्ट//नरेन्द्र विश्वकर्मा