तीज मिलन समारोह में पूरा गांव एक साथ माता बहनों के साथ बैठकर करू भात का आनंद लिए साथ ही इस बेला को यादगार बनाने शमी व बेल के पौधे लगाए

तीज मिलन समारोह में पूरा गांव एक साथ माता बहनों के साथ बैठकर करू भात का आनंद लिए साथ ही इस बेला को यादगार बनाने शमी व बेल के पौधे लगाए
तीज मिलन समारोह में पूरा गांव एक साथ माता बहनों के साथ बैठकर करू भात का आनंद लिए साथ ही इस बेला को यादगार बनाने शमी व बेल के पौधे लगाए

तीज मिलन समारोह में पूरा गांव एक साथ माता बहनों के साथ बैठकर करू भात का आनंद लिए साथ ही इस बेला को यादगार बनाने शमी व बेल के पौधे लगाए

डौंडीलोहारा// जनपद पंचायत डौंडीलोहारा के अंतर्गत आने वाला ग्राम डेंगरापार किसी परिचय का मोहताज नहीं है यहाँ प्रतिवर्ष हरदेलाल बाबा के मंदिर में मेला लगता है जहां गरीब,अमीर सभी आत्मिक दिल से मन्नत मांगने आते हैं। मन्नत पूरी होने के बाद हरदेलाल बाबा को स्वेच्छानुसार घोड़ा की मूर्ति चढ़ाया जाता है।

ग्राम डेंगरापार में इस वर्ष से छत्तीसगढ़ संस्कृति को बरकरार रखने पूरा गांव एक साथ सार्वजनिक जगह में माताओं व बहनों को श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया वहीं सभी माताएं बहनें एक साथ बैठकर करू भात का आनंद लेते हर्षित होते नजर आए

वहीं माता बहनों द्वारा कहा गया आज किसी को अपने बिछड़े हुए साथी से कहीं मिलने जाना नहीं पड़ा और साथ ही आयोजक समिति और गांव के मुखिया का बहुत बहुत आभार जताया। साथ ही प्रतिवर्ष यह आयोजन को सफल बनाने इच्छाओं को व्यक्त किया।

इस अयोजन को सफल बनाने में क्रमशः शिवराज देवदास, हेमंत केशम, देवाचंद देवांगन, अवतार सिंह कंवर, तामेश्वर नागेन्द्र गड़ईनडीह, राजू साहू कसही (कला), गोकर्ण देवदास (उपसरपंच, रंजित कंवर, शिवभगत अधिधा (पंच) खुबलाल विश्वकर्मा- (ग्राम प्रमुख) अंजोर सिंह (ग्राम प्रमुख), चंदू नागेन्द्र, किसन अंधिया, राजू विश्वकर्मा, पुरण नागेन्द्र, देशराज साई, जयतन बार कंवर, कुर्ती देवांगन, पंचराम कंबर, सोहेब साहू, सीता राम मागेन्द्र, पुनारद नेताम - कामता नगिन्द्र टेकराम, श्रवण

युवा वर्ग.

 ,ओमप्रकाश साहू, ताम्रध्वज साहू, इमेन्द्र- कुंवर, रमेश बाई, दुगेण कंवर, ओमप्रकाश (गुरु) ढालेश्वर नागेन्द्र, टोमन कंवर, संजय कंवरा पवन, नेमचंद, यश, टाकेस साहू

बुजुर्ग वर्ग -

कौशल, सोमन, रेवाराम, प्रीतमकंबर भागवत, गजन अंधियार नारायण कंवर, एवं समस्त ग्रामवासी भरपूर सहयोग रहा।