छत्तीसगढ़ में विश्व का अद्वितीय मां कौशल्या मंदिर तीर्थ का निर्माण परम सौभाग्य की बात है ,,संत श्री राम बालक दास जी
पाटेश्वर धाम जिला बालोद छत्तीसगढ़ के संत श्री राम बालक दास जी ने अद्भुत कार्यक्रम अपने व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से विगत 2 वर्षों से निरंतर जारी रखा है आज भी ऑनलाइन सत्संग का आयोजन हुआ जिसमें हजारों की संख्या में भक्तगण घर बैठे व्हाट्सएप के माध्यम से जुड़े संत श्री ने जानकारी देते हुए बताया कि वैसे तो पूरे विश्व में श्री राम जी के लाखों मंदिर हैं लेकिन आज तक मां कौशल्या जिन्होंने श्री राम जी को जन्म दिया और जो छत्तीसगढ़ की बेटी हैं उनका कोई विशाल तीर्थ कहीं दिखाई नहीं देता है
इसी पीड़ा को महसूस करते हुए विगत 12 वर्षों से छत्तीसगढ़ के बीहड़ जंगल में स्थित प्रसिद्ध तीर्थ पाटेश्वर धाम में परम पूज्य गुरुदेव श्री राज योगी बाबा जी की संरक्षण एवं राम बालक दास जी के संचालन में 25 करोड़ की लागत से मां कौशल्या जन्म भूमि मंदिर का निर्माण किया जा रहा है तीन मंजिला इस मंदिर का निर्माण पूरी तरह अयोध्या में प्रस्तावित राम जन्मभूमि मंदिर की तरह किया जा रहा है साथ ही इस मंदिर में भी किसी तरह लोहा एवं ईट का उपयोग नहीं किया जा रहा है , मंदिर भरतपुर राजस्थान से लाए जा रहे ठोस लाल पत्थरों से निर्माण किया जा रहा है
यदि हम सब श्री राम लला मन्दिर अयोध्या के लिए करोड़ों रुपए दान दे सकते हैं तो क्या राम को जन्म देने वाली छत्तीसगढ़ की बेटी मां कौशल्या के इस विशाल मंदिर में प्रति वर्ष 1000 का संकल्प लेकर इस निर्माण को आगे नहीं बढ़ा सकते,,, संत श्री ने आज आवाहन किया कि हमें हजारों की संख्या में प्रति वर्ष 1000 रु का योगदान देने वाले राम भक्तों की आवश्यकता है अतः आप स्वयं इस महा अभियान में जुड़ें और अपनी ओर से 10-10 लोगों को जोड़ें
निवेदक मां कौशल्या जन्मभूमि मंदिर निर्माण महामंडल श्री जामडी पाटेश्वर धाम जिला बालोद छत्तीसगढ़ मोबाइल नंबर 94255 10729
रिपोर्ट // नरेन्द्र विश्वकर्मा