पाटेश्वर धाम में श्री राज योगी बाबा जी की समाधि मंदिर बनाने की परमिशन नही दी जाएगी 

 पाटेश्वर धाम में श्री राज योगी बाबा जी की समाधि मंदिर बनाने की परमिशन नही दी जाएगी 

    आज छतीसगढ़ के प्रमुख संत श्री राम बालक दास महत्यागी जी ने बालोद जिला के कलेक्टर से बालोद के कलेक्ट्रेट में मुलाकात की 
संत श्री ने छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध तीर्थ श्री जामडी पाटेश्वर धाम में पूज्य सदगुरुदेव श्री राज योगी बाबा जी के समाधि मंदिर निर्माण पर लगे रोक को हटाने का निवेदन किया,,
 और कहा कि लाखों लोगों की आस्था को ध्यान में रखते हुए निर्माण रामनवमी तक पूर्ण करने दिया जाए ताकि श्री राज योगी बाबा जी के प्रथम पुण्यतिथि रामनवमी पर हम समाधि मंदिर  की प्रतिष्ठा कर सकें इस पर बालोद जिला के कलेक्टर साहब ने स्पष्ट तौर पर कहा कि श्री जामडी पाटेश्वर धाम में वहां के संस्थापक सदगुरुदेव श्री राज योगी बाबा जी के समाधि मंदिर का निर्माण आस्था के नाम पर नहीं करने दिया जाएगा इसके लिए आपको फॉरेस्ट विभाग की परमिशन एवं तोएगोंदी ग्राम सभा का प्रस्ताव लाना पड़ेगा ज्ञात रहे कि 1975 से लेकर 2022 तक श्री जामडी पाटेश्वर धाम में किए जाने वाले किसी भी निर्माण कार्य के लिए अभी तक तोयेगोंदी के ग्रामसभा के प्रस्ताव की आवश्यकता नहीं पड़ी थी इस तरह गुरुदेव के समाधि मंदिर के निर्माण को जिला प्रसासन द्वारा रोक जाना एक तरफा कार्यवाही है
ओर पाटेश्वर धाम से जुड़े लाखो सनातन धर्मी हिन्दुओ की आस्था को नकारना है, यह जानकारी आज सन्त श्री राम बालक दास जी ने बालोद में पत्रकारों को दी और बालोद जिला प्रशासन के इस रवैये पर दुख व्यक्त किया