दहेज कम लाने को लेकर प्रताड़ित करने वाले पांच गये जेल

दहेज कम लाने को लेकर प्रताड़ित करने वाले पांच गये जेल
दहेज कम लाने को लेकर प्रताड़ित करने वाले पांच गये जेल
दहेज कम लाने को लेकर प्रताड़ित करने वाले पांच गये जेल

दहेज कम लाने को लेकर प्रताड़ित करने वाले पांच गये जेल

अर्जुन्दा:-थाना अर्जुन्दा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला एवं बालोद जिले का अंतिम छोर ग्राम चीरचार में मामले की गंभीरता तथा संवेदन शीलता को देखते हुये मुख्य पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी आर पोर्ते के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक दिनेश सिन्हा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू एवं विशेष टीम द्वारा नव विवाहिता की मृत्यु पर थाना अर्जुन्दा में अपराथ 238/2020 घारा 304(बी), 34 भा द वि.का अपराथ पंजीबद्ध किया गया है घटना की जानकारी इस प्रकार है * नव विवाहिता मृतिका टिकेश्वरी साहू ने अपने घर के ऊपरी मंजील में दिनांक 30.11.2020 को फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। जिसकी जांच के दौरान मृतिका के पति घनश्याम साहू, ससुर अंकालू राम साहू, जेठ देवेन्द्र साहू, जेठानी पुष्पा साहू, तथा जेठ के ससुर लोचन राम साहू के द्वारा मृतिका को किया प्रताड़ित किया गया था * पांचो आरोपीयो को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमाण्ड पर भेजा गया । थाना अर्जुन्दा में प्रार्थी घनश्याम साहू पिता अंकालू राम साहू उम्र 26 वर्ष साकिन चीरचार के द्वारा मृतिका टिकेश्वरी साहू पति घनश्याम साहू उम 24 वर्ष साकिन चीरचार थाना अर्जुन्दा के द्वारा अपने घर के ऊपरी मंजील के कमरे में फांसी लगाकर आत्म हत्या करने की सुचना पर थाना अर्जुन्दा में मर्ग क्रमांक 49/2020 धारा 174 जा. फौ. पंजीवद्ध कर मर्ग जांच पर लिया गया। नव विवाहिता की मृत्यु होने की घटना की संवेदलशीलता को देखते वरिष्ट पुलिस हुए अधिकारीयो तथा एफ.एस.एल. युनीट दुर्ग के अधिकारी की उपस्थिति में घटना स्थ्ल का निरीक्षणकिया गया। मामला नव विवाहिता के मत्यु से संबंधीत होने के कारण से शव पंचनामा कार्यवाही। कार्यपालिक दण्डाधिकारी द्वारा किया गया तथा शव का पी. एम. कराया गया। समपूर्ण मर्ग जांच पर मृतिका के ससुर अंकालू राम, पति घनश्याम साहू, जेठ देवेन्द्र साहू, जेठानी पुष्पा साहू व जेठानी के पिता लोचन साहू के द्वारा शादी में दहेज कम लाये हो कहकर प्रताडित करने से मृतिका द्वारा शादी के 6 माह के अंदर फासी लगाकर आत्म हत्या करना पाया गया। उक्त आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

आर के देवंगन/ अरुण उपाध्याय