*राज्य स्तरीय पुरुस्कार छत्तीसगढ़ शासन के श्रेष्ठ स्वयंसेवक पुरस्कार से सम्मनित होंगे बालोद के युवा :- देवेंद्र कुमार साहू

*राज्य स्तरीय पुरुस्कार छत्तीसगढ़ शासन के श्रेष्ठ स्वयंसेवक पुरस्कार से सम्मनित होंगे बालोद के युवा :- देवेंद्र कुमार साहू
*राज्य स्तरीय पुरुस्कार छत्तीसगढ़ शासन के श्रेष्ठ स्वयंसेवक पुरस्कार से सम्मनित होंगे बालोद के युवा :- देवेंद्र कुमार साहू

 

 राज्य स्तरीय पुरुस्कार छत्तीसगढ़ शासन के श्रेष्ठ स्वयंसेवक पुरस्कार से सम्मनित होंगे बालोद के युवा :- देवेंद्र कुमार साहू*

 बालोद :- हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक देवेंद्र कुमार साहू को राज्य स्तरीय श्रेष्ठ स्वयंसेवक पुरस्कार के लिए होंगे सम्मानित उच्च शिक्षा मंत्रालय ने जारी किया राज्य स्तरीय श्रेष्ठ स्वयंसेवक पुरस्कार का विजेता का लिस्ट राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस 24 सितंबर 2023 के अवसर पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के संगठन व्यवस्था की कृषक सभागार में इंदिरा गांधी कृषि विश्व विद्यालय रायपुर में छत्तीसगढ़ शासन के माननीय मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी के हाथों पुरस्कार से सम्मानित होंगे शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद के छात्र देवेंद्र कुमार साहू को राष्ट्रीय सेवा योजना में लगातार 3 साल की गतिविधि में स्वच्छता जागरूकता, प्लास्टिक उन्मूलन, पोलियों जागरूकता, नारी सशक्तिकरण यूनिसेफ में बच्चो के लिए कार्य, वृक्षारोपण ,रक्तदान नशा मुक्ति अभियान, समाज कल्याण के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ठ कार्यों के आधार पर छत्तीसगढ़ राज्य के श्रेष्ठ स्वयंसेवक के रूप में सम्मानित किया जाएगा। स्वयं सेवक के रूप में देवेंद्र साहू ने राष्ट्रीय एकता शिविर चौधरी चरण सिह कृषि विश्वविद्यालय हिसार हरियाणा, में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व किया था ।

  जिला स्तरीय प्लास्टिक उन्मूलन, जल संरक्षण एवं जल बचाओ अभियान इत्यादि कार्य के लिए एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाएगा ।

  विगत 8 वर्षों से देवेंद्र साहू राष्ट्रीय सेवा योजना में सक्रिय रूप से कार्यरत हैं और जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता, प्रश्न मंच प्रतियोगिता , नृत्य सांस्कृतिक कार्यक्रम इसमें भी अपना सक्रिय सहभागिता दिए है ।

  देवेंद्र साहू ने बताया कि यह पुरस्कार मेरे नहीं बल्कि मेरे पिता निजाम दास , माता यशोदा साहू बड़ी बहन, गुरुजन वरिष्ठ स्वयंसेवक का आशीर्वाद से और बालोद महाविद्यालय के स्वयंसेवक के सहयोग प्यार से प्राप्त हुआ पुरस्कार प्राप्त करने के बाद कार्यों को नियंत्रण समाज और अपनी अहम भूमिका निभाता रहूंगा मेरे विशेष मार्गदर्शन डॉ. लीना साहू जिला समन्वयक रासेयो, डॉक्टर नजमा बेगम प्राचार्य मां बहादुर कालारिन महाविद्यालय गुरुर , पूर्व एनएसएस आधिकारी जसराज नायक, बालोद महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.जे. के. खलखो और राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रो . जी .एन. खरे , वरिष्ठ स्वयंसेवक कौशल गजेंद्र , लेखराज साहू गजेन्द्र ढीमर, टिकेश्वर साहू, राहुल निषाद, सक्रिय सहयोग लक्ष कुमार साहू साथ ही मनीष साहू , सुनील कौशिक ,विश्वजीत बघेल, डिलेश्वर देशमुख इत्यादि का पूरा सहयोग रहा और बालोद एमएलए श्रीमती संगीता सिंह एवं गुंडरदेही एमएलए कुंवर निषाद, नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा, विधायक प्रतिनिधी गजेंद्र ढीमर एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष आयुष राजपूत और बधाई देने वाला का तांता रहा सभी ने देवेंद्र कुमार साहू को विजेता होने बधाई दी।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :- 94255 72406