डंपर की चपेट से मौके पर ही हुई युवक की दर्दनाक मौत दूसरे चौक पर एक वृद्ध घायल
आर के देवांगन
डंपर की चपेट से मौके पर ही हुई युवक की दर्दनाक मौत दूसरे चौक पर एक वृद्ध घायल
बालोद!!अर्जुंदा:छत्तीसगढ़ के बालोद जिला के अर्जुंदा नगर पंचायत के मुख्य मार्ग की दर्दनाक घटना सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेत से भरी डंपर CG08AR 76660 आरती ट्रेडर्स राजनंदगांव की बताई जा रही है। जो रेत से भरी हुई गुंडरदेही से राजनांदगांव की तरफ जा रही थी इस डंपर की खासियत इसके पीछे कोई नंबर प्लेट नहीं लगा हुआ है डंपर के चपेट में आने वाला परसतराई निवासी दिनेश गजेंद्र उम्र 31 वर्ष पिता राजेश गजेंद्र बताया जा रहा है।
सूचना मिलते ही मौके पर अर्जुंदा पुलिस सहित जनप्रतिनिधि पहुंचकर मृतक दिनेश गजेंद्र को तुरंत अर्जुंदा अस्पताल पहुंचाया गया जिसे मृत घोषित कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
दूसरे चौक दाऊपारा में राजनांदगांव तरफ से आई हुई डंपर क्रमांक CG 24 T 888 3 बालाजी बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर पिनकापार का बताया जा रहा है जिसमें कांदूल निवासी डोमार सिंह दीवान लगभग 65 वर्ष के पैर में गंभीर चोट आई है जिसे पुलिस एवं स्थानीय निवासियों की मदद से अर्जुंदा अस्पताल ले जाया गया जहां से स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज राजनंदगांव रेफर किया गया। दिनेश गजेंद्र के दर्दनाक मौत से गांव सहित पूरे अंचल में मातम पसरा हुआ है।

पीडब्ल्यूडी विभाग से अधिकृत ओबेरॉय कंस्ट्रक्शन के द्वारा बिना गाइडलाइन के बनाया गया है गति अवरोधक
एक तरफ ठेकेदार ओबेरॉय कंस्ट्रक्शन के द्वारा किया जा रहा सड़क सुधार का कार्य करने के साथ बिना गाइडलाइन के गतिवरोधक बनाया गया है। जिसमें विधिवत्त सांकेतिक रंग से परिपूर्ण किया जाता है लेकिन यहां पर किसी भी प्रकार का गाइडलाइन का उपयोग नहीं हुआ है। जिससे दुर्घटना होने की आशंका बनी रहेगी।
डंपर ड्राइवर की क्या मजबूरी जिसमें गांव नगर और भीड़ जैसे जगह पर भी इनकी गति खर्राटे दार होती है
सूत्रों से पता चला है खास करके ट्रक और डंपर ड्राइवर गांव के भीड़ इलाकों में भी नगर के भीड़ इलाकों में भी किसी भी प्रकार का गति नियंत्रण नियंत्रित नहीं रखते इसके लिए ठोस कदम उठाना चाहिए। ताकि दुर्घटनाओं में कमी आए।
ये भी देखें......