राजस्व पटवारी संघ रायपुर के आव्हान पर 9 बिंदुओं की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरना बालोद
राजस्व पटवारी संघ रायपुर के आव्हान पर 9 बिंदुओं की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरना बालोद
छत्तीसगढ़//जिले के बालोद बस स्टैंड में राजस्व पटवारी संघ रायपुर के आव्हान पर 9 बिंदुओं की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरना किया जा रहा है बालोद जिला राजस्व पटवारी संघ द्वारा समस्त पटवारी 14/12/2020 से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं। ज्ञात हो इसके पहले भी शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित कर अपनी 09 सूत्रीय मांगों के लिये चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया गया है।जिसके प्रथम चरण में 01/12/2020 को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन जिला मुख्यालय में किया गया। उसके बाद ही द्वितीय चरण में 0212/2020 से 13/12/2020 तक काली पट्टी लगाकर कार्य करते रहे।
आपको बता दें और अब तृतीय चरण में 14/12/2020 से अनिश्चित कालीन हड़ताल करने बस स्टैंड बालोद में समस्त राजस्व पटवारी धरना में शामिल होकर शासन को बार बार अपनी माँगो के सम्बंध में ज्ञापन देने के बाद भी शासन द्वारा किसी भी प्रकार का फल नहीँ किया गया जिससे बाध्य होकर हड़ताल पर जाना पड़ा।
राजस्व पटवारी संघ की मुख्य मांगे
भुइया की समस्या को दूर करते हुए संसाधन दिए जाने की मांग वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति प्रदान करने बाबत बिना किसी विभागीय जांच के एफ आई आर ना हो महंगाई को देखते हुए फिक्स टी ए ₹1000 किया जावे स्टेशनरी भत्ता ₹1000 प्रतिमाह किया जावे साथ ही पटवारियों को अपनी कार्य संसाधन हेतु कार्यालय के लिए किराया का भुगतान किया जाये नक्सल प्रभावित जिलों में पटवारियों को नक्सल भत्ता प्रदान किया जावे मुख्यालय निवास की बाध्यता समाप्त हो अतिरिक्त हलके के प्रभार के लिए मूल वेतन का 50% राशि भत्ता दिया जाए वेतन विसंगति दूर किया जाए।
रिपोर्ट
आर के देवांगन/7089094826
अरूण उपाध्याय/9425572406