हिन्द सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगेश वैद साहू के निर्देशानुसार कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष तरुण नाथ योगी के नेतृत्व में प्रदेश महामंत्री विजय हरदेव एवं जिला उपाध्यक्ष भूपत हटीले साथ जाकर आज बालोद कलेक्टर को ज्ञापन दिया
हिन्द सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगेश वैद साहू के निर्देशानुसार कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष तरुण नाथ योगी के नेतृत्व में प्रदेश महामंत्री विजय हरदेव एवं जिला उपाध्यक्ष भूपत हटीले साथ जाकर
बालोद कलेक्टर को ज्ञापन दिया बालोद:-समाज सेवी संगठन हिन्द सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगेश वैद साहू के निर्देशानुसार कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष तरुण नाथ योगी के नेतृत्व में प्रदेश महामंत्री विजय हरदेव एवं जिला उपाध्यक्ष भूपत हटीले साथ जाकर आज बालोद कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया
बालोद जिले के अंतर्गत बिना पंजीयन के अवैध रूप से संचालित निजी आयुष एवं होम्योपैथिक क्लीनिक को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए। समाज सेवी संगठन हिंद सेना के द्वारा कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बालोद छत्तीसगढ़ से सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत बालोद जिले के अंतर्गत नर्सिंग होम एक्ट के तहत संचालित निजी आय से होम्योपैथिक क्लिनिक के पंजीयन के संबंधित जानकारी चाहिए थी
तक संबंध मैं कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बालोद के द्वारा पत्र पत्र क्रमांक/सू. का.अधि./ज.सू./2020/4984, बालोद दिनांक 14 ,12 ,2020 के द्वारा सूचना दी गई है। जिसके मुताबिक बालोद जिले के अंतर्गत संचालित 9 क्लीनिक संस्था संचालित है जिसका किसी प्रकार से कोई वैधानिक पंजीयन नहीं है अर्थात बिना वैध पंजीयन के अवैध रूप से उक्त की संस्था संचालित है जो शासन एवं स्वास्थ विभाग गंभीर लापरवाही है
तथा शासन प्रशासन के साथ-साथ मरीजों के साथ भी गंभीर रूप से खिलवाड़ हो रहा है तथा शासन प्रशासन को विर्तीय छति पहुंचा रहे हैं। अतः समाज सेवी संगठन हिन्द सेना माननीय महोदय जी से मांग करती है कि जिले के अंतर्गत बिना पंजीयन के अवैध रूप से संचालित निजी आयुष व होम्योपैथिक किलनिक को तत्काल से प्रभाव से बंद कराई जाए और उनके विरुद्ध विभागीय अपराधिक करवाई किया जाए कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष तरुण नाथ योगी ने कहा बिना पंजीयन के सालों से संचालित सभी क्लीनिक को तत्काल प्रभाव से बंद कराया जाए। प्रदेश महामंत्री विजय हरदेल ने कहा अगर इसी तरह से ये किलनिक अगर चलता रहा तो गरीब तबके के लोगो को बहुत तकलीफों का सामना करना पड़ेगा। जिला उपाध्यक्ष भूपत हटीले ने कहा बिना डिग्री के संचालित है जो कि मरीजों का जान का खतरा है ।अगर बंद नही हुआ तो आने वाले समय मे कोई अनहोनी घटना हो सकती है। आर के देवांगन/7089094826
अरूण उपाध्याय/9425572406