बालोद  जिले संसदीय सचिव गुंडरदेही विधायक के प्रयास से अब घर घर पहोचेगी ये मोबाइल मेडिकल यूनिट जिससे हर वर्ग को मिल सकेगी निःशुल्क स्वास्थ सेवा।

बालोद  जिले संसदीय सचिव गुंडरदेही विधायक के प्रयास से अब घर घर पहोचेगी ये मोबाइल मेडिकल यूनिट जिससे हर वर्ग को मिल सकेगी निःशुल्क स्वास्थ सेवा।

बालोद  जिले संसदीय सचिव गुंडरदेही विधायक के प्रयास से अब घर घर पहोचेगी ये मोबाइल मेडिकल यूनिट जिससे हर वर्ग को मिल सकेगी निःशुल्क स्वास्थ सेवा।

 अर्जुन्दा ( बालोद ) :- आज नगर अर्जुंदा में मोबाइल मेडिकल यूनिट का शुभारंभ संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं गुंडरदेही विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद जी के करकमलों से किया गया मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत आज अर्जुंदा नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 6 मैं 37 लोगों की निशुल्क चिकित्सा सुविधा दी गई।

योजना के तहत झुग्गी बस्तियों में भी कैंप लगाकर लोगों की निशुल्क जांच और इलाज होगा।जरूरतमंद गरीब तबके के लोगों को बेहतर स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराने जिले में 1 अप्रैल से मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की शुरुआत हुई है। लोगों के द्वार तक पहुंचने वाली मोबाइल मेडिकल यूनिट यह बस स्वयं में पूरा अस्पताल है। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत एक बस को पूरी तरह से लैब और ओपिडी की तरह बनाया गया है ।इसमें खून, मल मूत्र, थूक ,टीवी ,थायराइड, मलेरिया, टाइफाइड ,की जांच कुशल लैब टेक्नीशियन द्वारा अत्याधुनिक मशीनों से की जाएगी। ईसीजी ,ब्लड प्रेशर ,पल्स ऑक्सीमीटर जैसे स्वास्थ उपकरण इसमे उपलब्ध हैं। मेडिकल ऑफिसर ,लैब टेक्नीशियन ,फार्मासिस्ट, नर्स सहित पूरी टीम बस मैं उपलब्ध है। मोबाइल मेडिकल यूनिट की शुभारंभ के अवसर पर अध्यक्ष नगर पंचायत अर्जुंदा श्री चंद्रहास रेवाराम देवांगन जी, पार्षदगण श्री लेखराम गेन्डॆॄ, श्री रोशन सिन्हा श्री आशा परस बंजारे, एल्डरमैन फ्री दिलीप देशलहरे श्री सुरेश गांधी ,अर्जुंदा युवा कांग्रेस अध्यक्ष अनुभव शर्मा जी, चित्रांश गेण्डे जी ,सूर्या साहू,सीएमओ चंद्रकांत शर्मा, नगर पंचायत कर्मचारी गण , मोबाइल यूनिट के डॉक्टर एवं कर्मचारी गण और बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे। सभी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए मोबाइल मेडिकल यूनिट का स्वागत किया।

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद