बाबा गुरु घासीदास के 264 वीं जयंती समारोह में सम्मिलित हुई लोक कलाकार मोना सेन
बाबा गुरु घासीदास के 264 वीं जयंती समारोह में सम्मिलित हुई लोक कलाकार मोना सेन
अर्जुंदा//विधायक नगर अर्जुन्दा से महज ही 3 किलोमीटर की दूरी में बसा ग्राम पंचायत मटिया में गुरु घासी दास बाबा के 264 वीं जयन्ती मनाया गया जिसके मुख्यातिथि के रुप में पधारे पूर्व राज्य मंत्री केश कल्याण बोर्ड,प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ट ओबीसी महासभा मोना सेन कार्यक्रम की शुरुआत बाबा गुरु घासीदास जी के पूजा आरती से हुये तत्पश्चात सभी अतिथियों का पुष्पा हार चंदन लगाकर स्वागत किया गया तथा सभी ने पंथी नित्य का आनन्द लेते हुये सभी अतिथियों ने क्रमशः उद्बोधन दिए जिसमें बाबा के जीवन संघर्ष यात्रा को याद कर सत्य की राह में चलने मनखे मनखे एक समान ...को अपने जीवन चरित्र में उतारें इस जयन्ती का खास मनमोहक दृश्य सामने आया जब मोना सेन अपने उद्बोधन के दौरान बाबा जी का एक भजन अपने मुखारविंद से प्रस्तुत किया जिस के साथ दर्शक भी झूम उठे वह भजन है तै बरत रहिबे बाबा जुगुर जुगुर दिया कस बरत रहिबे इस भजन की प्रस्तुति मंच के माध्यम से किया इसके पश्चात अपने उद्बोधन में बालिका शिक्षा के ऊपर बहुत जोर दिया और महिलाओं के प्रति अपना अच्छा विचार मंच के माध्यम से प्रस्तुत किया साथ ही सामाजिक शिक्षा के ऊपर भी अपना विचार प्रकट किया और घर के सभी बच्चों चाहे लड़की हो या लड़का उसको उचित शिक्षा की ओर ले जाने का प्रयास हर पालक गण को करना चाहिए इसके ऊपर भी प्रकाश डाला और उन्होंने पूर्व में जब कला जगत से जुड़ी हुई थी तो करीब 7 वर्ष पहले ग्राम मटिया में उनका आगमन हुआ था इस बात को भी मंच के माध्यम से सबके बीच रखी एवं सभी उपस्थित जनों को अपने अतिथि बनाए जाने पर धन्यवाद दिए साथ ही सतनामी समाज के सभी नागरिकों को भी धन्यवाद ज्ञापित किया एवं बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती पर हार्दिक बधाई ज्ञापित किया!
आर के देवांगन के साथ अरुण उपाध्याय की रिपोर्ट