जिले में फ्लैग मार्च व पैदल मार्च निकाल कर रही जागरूकता बालोद पुलिस CGNEWSPLUS-24
जिले में फ्लैग मार्च व पैदल मार्च निकाल कर रही जागरूकता बालोद पुलिस CGNEWSPLUS-24
बालोद :- जिले में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने हेतु जिला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा के दिशा निर्देशानुसार, जिला पुलिस बल के साथ आला पुलिस अधिकारियों ने फ़्लैग मार्च के जरिये लोगो से की अपील करते हुए समझाइस दिया गया कि इस कारोंना महामारी संक्रमण के बचाव हेतु लाकडाउन के नियमो पालन करे तथा आम जन अपने घरों में रहे आवश्यक जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग करते हुए आपसी लोगो से दो गज की दुरी बनाये रखे और इस कोरोना संक्रमण से सुरक्षा हेतु सुरक्षित रहे कुछ जनता युवा वर्ग लापरवाही बरते है उन्हें समाझाइस देकर छोड़ा गया है अन्यथा लॉकडाउन नियम तोड़ने पर सख्ती से प्राकृतिक आपदा नियम के तहत कठोर कानूनी कार्यवाही की जावेगी।जहां एक ओर जब से लाकडाउन जिले को किया गया तब से आम जनता को इस भयंकर महामारी से बचने के लिये बार बार सूचित प्रशासन की ओर से किया जाता रहा है । बालोद नगर के अलावा जिले के सभी ब्लाक तहसीलों में जैसे गुंडरदेही डोंडी लोहारा गुरुर दल्ली राजहरा में फ्लैग मार्च के जरिये लोगो को बार बार सावधान किया जा रहा है। जिससे लोगो ने काफी सराहना भी किया जा रहा है कि एक फ्लैग मार्च जनचेतना माध्यम से लोग इस नियमो का पालन करे और खुद भी सुरक्षित रहे औरों को भी सुरक्षा के नियम के सुरक्षित रहने के सलाह दे। जिला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा के निर्देशानुसार बालोद जिला मुख्यालय में फ्लैग मार्च किया गया। बालोद नगर के प्रमुख चौक-चौराहो व मुख्य मार्ग दल्ली चौक, गंजपारा घड़ी चौक, सदर रोड़, बुधवारी बाजार, मधु चौक, जय स्तम्भ चौक होते हुए बालोद से अर्जुन्दा रोड से होते हुये गुंडरदेही होते हुए फ्लैग मार्च किया। साथ ही लोगों से अपील करते हुए कहा कि बढ़ते कोरोना के संक्रमण महामारी को ध्यान में रखते हुए जो प्रशासन ने लॉकडाउन की दिशा निर्देशों का पालन करे। अपने घरों में रहे सुरक्षित रहे। इस दौरान डीएसपी दिनेश सिन्हा,डीएसपी कमलजीत पाटले, प्रशि. डीएसपी तनुप्रिया प्रशि, पैकरा बालोद थाना प्रभारी जीआर ठाकुर,पुलिस व यातायात के अधिकारी आर एस सिन्हा,अर्जुन्दा निरीक्षक कुमार गौरव साहू एवं पुलिस बल मौजूद रहे। आम जनों ने कहा कि जिला पुलिस प्रशासन इस कारोंना जैसे भयंकर महामारी में पूरी मुस्तैदी से चौबीसों घण्टा अपनी बेहतर सेवा दे रहे है बालोद जिले के सभी सीमाओं को पहले ही सील किया जा चुका है। जहां पर पुलिस के जवान बड़ी मुस्तैदी से चाक चौकन्ना होकर हर मुख्य मार्ग शहर के चौक में अपनी फर्ज बखूबी निभा रहे है।
रिपोर्ट-अरुण उपाध्याय