*वैक्सीन लगवाने के पहले अवश्य करें रक्तदान।।*
*वैक्सीन लगवाने के पहले अवश्य करें रक्तदान।।*
गुंडरदेही//रवि तिवारी गुण्डरदेही युवा नेता ने कहा की 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों के लिए वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है। ध्यान देने योग्य बात है कि भारत में अधिकतर रक्तदाता 18 से 45 वर्ष की आयुवर्ग की श्रेणी में आते हैं। सरकार द्वारा निर्धारित गाइडलाइन में वैक्सीन के प्रथम डोज़ लगाने के साथ ही रक्तदान करने पर प्रतिबंध रहेगा व यह प्रतिबंध द्वितीय डोज़ लगने के 28 दिन बाद तक जारी रहेगा। 1 मई से जब हम युवा देशवासी पूरे उत्साह के साथ वैक्सीन लगवाना शुरू करेंगे तो संभव है कि आने वाले 2 से 3 महीने तक नियमित रक्तदाताओं के रक्त दे पाने में असमर्थता के कारण देश में रक्त की कमी हो सकती है .। अतः आप सभी युवा जागरूक नागरिकों से निवेदन है कि वैक्सीन लगवाने के पहले एक बार स्वेक्षिक रक्तदान अवश्य करें।