पाँच सूत्रीय मांगों के समर्थन में सहकारी समिति संघ के कर्मचारी काली पट्टी बांध कर हड़ताल पर cgnewsplus24
पाँच सूत्रीय मांगों के समर्थन में सहकारी समिति संघ के कर्मचारी काली पट्टी बांध कर हड़ताल पर cgnewsplus24
मुंगेली/छ.ग. सहकारी समिति संघ के कर्मचारियों ने अपनी पांच (5) सूत्रीय मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर सौंपा ज्ञापन कॉलेक्टर को छ. ग. सहकारी समिति कर्मचारी संघ रायपुर के पंजीयन क्र 6685 के पांच(5) सूत्रीय मांगों को लेकर मुंगेली जिले समस्त कर्मचारी चरणबद्ध आंदोलन करने जा रहे है समिति के सम्पूर्ण जन कल्याणकारी कार्य पूर्ण रूप से प्रभावित होगी उसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। धान परिवहन में देरी होने के कारण धान में आ रही सूखत व अतिरिक्त खर्चो की राशि की वापसी प्रदेश के 2058 सहकारी समितियों में काम करने वाले शासकीय कर्मचारियों की भांति सातवें वेतनमान,वेतन अनुदान पंजीयक के पत्र दिनांक 20/09/2018व दिनांक 02/08/2019 मा.टी.एस. सिंहदेव स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री के अनुसंशा पर अनुदान राशि प्रदान की जाए।शासकीय कर्मचारियों की भांति नियमित वेतनमान दी जाए 2058 में सहकारी समितियों में काम करने वाले कर्मचारियों को सेवा नियम 2018 के अनुसार प्रबंधक की भर्ती 50% की जगह 100% समिति के संस्था प्रबंधको को केडर प्रबंधक के पद पर संविलियन करते हुए बैंक के अन्य पदों पर समिति के कर्मचारियों को 100% संविलियन के माध्यम से की जाए या योग्यता के आधार पर उम्र बंधन को शिथिल तथा प्रदेश के जिला सहकारी केंद्रीय बैंको में प्लेसमेंट भर्ती पर पाबंदी।सहकारी समिति सेवा नियम 2018 में आंशिक संसोधन संघ द्वारा दिनांक 03/10/2019 को प्रेषित मांग पत्र में कार्यालय मुख्य मंत्री निवास दिनांक 11/11/2019 एवं सहकारिता मंत्री के पत्र दिनांक 03/10/2019 पर अनुसंशित टीप को तत्काल प्रभाव में लाया जाए। खरीफ विपणन वर्ष आगामी सत्र 2021-22 की धान खरीदी नीति में आवश्यक बिन्दुओ पर विपणन संघ बैंक एवं समिति और संघ के बीच मे कमेटी गठन कर धान खरीदी नीति में आवश्यक संशोधन की जाए। अपनी पांच(5) सूत्रीय मांगों को लेकर शीघ्र पूर्ति हेतु आपके ओर प्रेषित है उक्त मांगो पर सकारात्मक पहल नही किया जाता तो संघ के द्वारा पांच(5)सूत्रीय मांगो के लिए दिनांक15/07/2021 से 18/07/2021 तक जिले के 66 समिति में कार्य करने वाले कर्मचारियों द्वारा काली पट्टी बांधकर भोजन अवकाश के समय लंबित मांगो के लिए नैरा लगाया जाएगा। दिनांक 19/07/2021 एवं 20/072021 को शासन की सद्बुद्धि के लिए हवन किया जाएगा। 21/072021से 22/07/2021 को समिति में कर्मचारियों द्वारा उपवास के द्वारा शासन की ध्यानाकर्षण करेंगे।दिनांक 24/07/2021 से अनिश्चित कालीन आंदोलन में शामिल होने सभी कर्मचारी रायपुर प्रस्थान करेंगे।
रिपोर्ट:-अजीत यादव मुंगेली