आबंटित हुआ अमानक दवा, बेशुद ड्रग प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने

आबंटित हुआ अमानक दवा, बेशुद ड्रग प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने
आबंटित हुआ अमानक दवा, बेशुद ड्रग प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने

आबंटित हुआ अमानक दवा, बेशुद ड्रग प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई

सामने पता नहीं अब तक कितने लोगों ने किया होगा

अमानक दवाई का सेवन ड्रग विभाग के पास नहीं है इसकी कोई भी जानकारी*

रायपुर//छत्तीसगढ़ में एक बार फिर अमानक मेडिसिन आवंटित हो गया। राज्य के तमाम अधिकारियों और अस्पतालों से अब स्टॉक वापस मंगाया जा रहा है। हैरान करने वाली बात यह है कि उक्त विभाग के पास अब तक कितने लोगों ने अमानक दवाई का सेवन किया है इसकी सबन्धित विभाग के पास किसी प्रकार की जानकारी नहीं है। जानकारी के अनुसार D-30 अमोक्सी‌सिलिन, IP 125 एमजी अमानक घोषित कर दिया गया है। प्रदेशभर में D-30 अमोक्सी‌सिलिन स्टॉक को वापस आने के बाद पता चलेगा कि कितनी दवाइयां बची हैं और कितनी लोगों को बांट दी गई।