*तिलखैरी में रोपे गए पौधे:-राजीव युवा मितान क्लब पिकरीपार*

*तिलखैरी में रोपे गए पौधे:-राजीव युवा मितान क्लब पिकरीपार*
*तिलखैरी में रोपे गए पौधे:-राजीव युवा मितान क्लब पिकरीपार*

तिलखैरी में रोपे गए पौधे:-राजीव युवा मितान क्लब

 

 पिकरीपार// के आश्रित ग्राम तिलखैरी में छत्तीसगढ़ के प्रथम त्योहार हरेली के अवसर पर राजीव युवा मितान क्लब पिकरीपार द्वारा पौधरोपण किया गया।। पौधरोपण कार्यक्रम में राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण का कार्य किया गया। जिसमें फलदार वृक्ष, आम,करण कटहल, जाम, शो बबूल आदि के पौधरोपण किया गया। अध्यक्ष प्रताप सिंह ने कहा कि प्रकृति हमारी अनमोल धरोहर है।

इसका संरक्षण करना हम सभी का कर्तव्य है। हरी-भरी धरती और खुशहाली के लिए हम सभी को पौधरोपण करना है। सचिव राहुल ने कहा कि पौधे लगाकर हम अपने वर्तमान के साथ ही भविष्य को भी संरक्षित करते हैं।

जीवन के लिए शुद्ध हवा, पानी के साथ-साथ पर्यावरण का संतुलन होना जरूरी है। रविकांत साहू ने कहा कि अधिक से अधिक पौधरोपण करेंगे और हरी-भरी धरती के लिए अपना योगदान देंगे। आईए हम सभी पौधरोपण का संकल्प लें और पर्यावरण संरक्षण में अपनी सार्थक भूमिका निभाएं।।

पौधरोपण कार्यक्रम में भुनेश्वरी,नमिता साहू,मालती, सोनम, नीलकंठ,वासु,जमुना,सन्ध्या, माहेश्वरी, नितेन्द्र,मणी, इतेश,दाऊलाल का विशेष सहयोग रहा और सभी ने वृक्षारोपण के साथ साथ सरंक्षण का संकल्प लिया।। 

समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए

 [email protected]

संपर्क

 मो:-

7089094826

9302694826

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप

 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus