*ओबीसी की जातिगत जनगणना बन रहा है देशव्यापी मुद्दा* *ओबीसी महासभा ने दोहराया संकल्प 27% आरक्षण छत्तीसगढ़ में लागू करे*
ओबीसी की जातिगत जनगणना बन रहा है देशव्यापी मुद्दा -ओबीसी महासभा ने दोहराया संकल्प 27% आरक्षण छत्तीसगढ़ में लागू करे
डौंडीलोहारा- सर्व पटेल मरार समाज डौंडीलोहारा के सामाजिक भवन में सरोज पटेल ब्लॉक अध्यक्ष महिला मोर्चा के प्रयास से ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष महावीर कलिहारी की उपस्थिति में ओबीसी महासभा का बैठक आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष ने ओबीसी समाज के लोगों में जन जागरूकता लाने के लिए ओबीसी के मुद्दों पर सविस्तार चर्चा किया एवं आगे उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनगणना ने ओबीसी की जातिगत जनगणना एवं छत्तीसगढ़ में लंबित 27% आरक्षण के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा किया गया साथ ही ओबीसी आरक्षण में क्रीमीलेयर जैसे असंवैधानिक शर्तों की बाध्यता को खत्म किए जाने की मांग भी उपस्थित ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों ने किया। बैठक में उपस्थित समाज के प्रमुख वेद लाल पटेल ने पूरे अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को संगठित होकर अपने अधिकार के लिए लड़ने के लिए प्रेरित किया ।नारी शक्ति के प्रतीक पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पदमा देवांगन ने सभा को संबोधित करते हुए ओबीसी के सभी जातियों को एकजुट होकर विकासखंड इकाई ओबीसी महासभा में जिम्मेदारी दिए जाने एवं इसके लिए महिलाओं को बढ़-चढ़कर आगे आने के लिए प्रेरित किए ।महावीर कलिहारी ने कहा कि सबसे बड़े आबादी ओबीसी के होने के बावजूद भी हमें बराबर की हिस्सेदारी नहीं मिलती है और इसे पाने के लिए हमें संगठित होने की आवश्यकता है। बैठक के आयोजक ओबीसी महासभा के ब्लॉक अध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती सरोज पटेल ने ओबीसी समाज के लोगों को एक साथ बैठने एवं ओबीसी महासभा के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए संगठित होकर लगातार गांव गांव में जन जन तक ओबीसी महासभा के द्वारा किए जा रहे प्रयास को पहुंचाने एवं ओबीसी समाज के साथ हो रहे अन्याय को आम चर्चा का विषय बनाने पर जोर दिया गया। बैठक में उपस्थित विजय पटेल एवं सिया राम पटेल ने भी सभा को संबोधित किया। बैठक में मुख्य रूप से अनुज राम, धनीराम ,सुशील पटेल, राम सिंह ,जगदीश राम, झाड़ू राम पटेल, पलटन राम ,शिवकुमार ,अनुपा ,जानकीबाई, रूपा बाई ,दुर्गाबाई ,उमा पटेल, विमला पटेल ,पार्वती ,सुशीला ,सुनीता, पवारा ,छबीला पटेल ,शारदा, सरोज पटेल ,राम रतन पटेल ,सिया राम पटेल ,पुनेश्वर देवांगन एवं बड़ी संख्या में ओबीसी समाज के लोगों ने भाग लिया।