ये क्या हर कटोरे में मलाई निचले पद से उच्च ग्रेड वेतन पर तबादला, ट्रांसफर के इस 'खेल' से आखिर क्या मामला पढ़े खबर का सच

ये क्या हर कटोरे में मलाई निचले पद से उच्च ग्रेड वेतन पर तबादला, ट्रांसफर के इस 'खेल' से आखिर क्या मामला पढ़े खबर का सच
ये क्या हर कटोरे में मलाई निचले पद से उच्च ग्रेड वेतन पर तबादला, ट्रांसफर के इस 'खेल' से आखिर क्या मामला पढ़े खबर का सच

 

ये क्या हर कटोरे में मलाई निचले पद से उच्च ग्रेड वेतन पर तबादला, ट्रांसफर के इस 'खेल' से आखिर क्या मामला पढ़े खबर का सच

बालोद,:- आम तौर पर किसी कर्मचारी को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ट्रांसफर कराने कई तरह का जतन करना पड़ता है। उच्चधिकारियों से लेकर मंत्रियो और उनके विशेष सहायको तक चढ़ावा चढ़ाना पड़ता है तब जाकर सुरक्षित और कमाई वाली जगह मुफीद होती है। शासन ने तीन साल बाद स्थानांतरण का नियम इसलिए बनाया है कि कर्मचारियों के हित, विकास और सरकारी कामकाज में बेहतरी दिखे लेकिन बालोद जिले के स्वास्थ्य विभाग में ठीक इसके उल्टा हो रहा है। जिले के सेहत विभाग से एक बड़ा मामले सामने आया है। जहां फार्मासिस्ट ग्रेड 02 के कर्मचारी का ट्रांफ़सर ही नही प्रमोशन भी कर दिया गया है। ये तबादला लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अवर सचिव द्वारा किया गया है। 30 सितंबर को जारी आदेश में सोम प्रकाश साहू फार्मासिस्ट ग्रेड 02 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाटाबोड़ का ट्रांसफर जिला भंडार शाखा कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बालोद में स्टोर कीपर के पद पर किया गया है। स्वास्थ्य विभाग में हुए इस तबादले को लेकर बवाल मच गया है, आरोप लगाया जा रहा कि शासन की तबादला नीति को खूंटी में टांग कर ट्रांसफर किया गया है। दरअसल शासन के ट्रांसफर पॉलिसी के अनुसार ट्रांसफर तो किया जा सकता है पर उनके पद को प्रमोट नहीं किया जा सकता। लेकिन सोम प्रकाश साहू को स्वयं के अनुरोध पर निचले पद से उच्च ग्रेड वेतन के पद पर पदस्थ किया गया है। फार्मासिस्ट ग्रेड 02 रहते हुए उन्हें स्टोर कीपर के पद पर पदस्थ किया जाना उनके पद को प्रमोट किया जाना है। सूबे में ट्रांसफर के इस 'खेल' ने खलबली मचा दी है।

● पदोन्नति के पद पर तबादले का खेल ●

अधिकारियों कर्मचारियों को सामान्यतः 3 वर्ष की अवधि पूर्ण होने पर अन्य शाखा या स्थान पर पदस्थ किया जाता है, लेकिन यहां पर सोम प्रकाश साहू जिला भंडार शाखा में पिछले 2 वर्षों से प्रभारी स्टोर कीपर के तौर पर सलग्न है बावजूद इसके कायदे कानून को ताक पर रखकर उन्हें पुनः उसी पद पर फुलप्लेस पदस्थ किया गया है। बताया जा रहा कि जिस उच्च वेतन ग्रेड वाले पद पर महानुभाव का ट्रांसफर किया गया है वो पदोन्नति का पद है।

● अटैचमेंट समाप्त नही और कार्यमुक्त हो गए ●

जिले का स्वास्थ्य विभाग मानो इस कर्मचारी के जूते के नोक के नीचे हो। मन मुताबिक तबादला चाहने वाले सोम प्रकाश साहू पिछले 2 सालों से जिला भंडार शाखा में अटैचमेंट पर है। चर्चा है कि ट्रांसफर आदेश के बाद अपने रुतबे और धौस के बदौलत संलग्नीकरण समाप्ति के पहले ही अपने मूल पदस्थापना स्थल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाटाबोड़ से कार्यमुक्त हो गए।

● ट्रांसफर के एक माह बाद भी कार्यभार ग्रहण नहीं ●

तबादला नीति जारी करते हुए शासन ने साफ किया है कि तबादले के दो हफ्ते के भीतर ज्वाइन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। ट्रांसफर आदेश जारी होने के बाद नियम विरुद्ध कार्यमुक्ति तो ले ली परन्तु एक माह बाद भी तबादला स्थल पर तैनाती नही दी है। मतलब सब गड़बड़झाला। तो क्या ऐसे में उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी और स्थानांतरण रद्द किया जाएगा।

● वर्जन ● ‌

उस पद पर नही किया है, पद खाली है। मंत्री जी के यहां से नोटशीट आई थी। ऐसे चार पांच हुए है डिपार्टमेंट में। कोई दूसरा प्रमोशन पोष्ट वाला आएगा तो ये आदमी दूसरी जगह जाएगा: राजेंद्र सिंह गौर अवर सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन,,

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद