*छ ग ग्राम रोजगार सहायक संघ अपनी लंबित 11 सुत्री मांगो को लेकर मुख्यमंत्री को सौपेंगे ज्ञापन*
*छ ग ग्राम रोजगार सहायक संघ अपनी लंबित 11 सुत्री मांगो को लेकर मुख्यमंत्री को सौपेंगे ज्ञापन*
बालोद छ ग ग्राम रोजगार सहायक संघ के जिलाध्यक्ष देवेन्द हिरवानी संघ की लंबित मांगो को लेकर 28/12/20121 को माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन सौपने की तैयारी मे है!
वही माननीय मुख्यमंत्री के बालोद आगमन पर ग्राम रोजगार सहायक संघ मे काफी उत्साह का माहौल बना हुवा है !
जिनको लेकर जिले भर के ग्राम रोजगार सहायक मे एक उम्मीद और आश बनी हुई है !
*ग्राम रोजगार सहायक की प्रमुख मांगे*
1. ग्राम रोजगार सहायको का नियमितीकरण किया जावे!
2. मनरेगाकमियों की भांती रोजगार सहायकों का भी ग्रेड-पे निर्धारण किया जावे!
3. ग्राम रोजगार सहायक को पंचायत विभाग में मर्ज कर सहायक सचिव बनाया जावे!
4. ग्राम रोजगार सहायको को वरीयता के आधार पर सचिव पद में पदोन्नत किया जावे!
5. ग्राम रोजगार सहायक को बर्खास्त न कर निलंबन की कार्रवाई किया जावे!
6. जब तक ग्राम रोजगार सहायक का नियमितीकरण नहीं किया जाता तब तक 65 वर्ष की जॉब सिक्योरिटी प्रदान किया जावे!
7. अनुकंपा नियुक्ति का लाभ दिया जावे!
8. मनरेगाकमियों की भांती भी स्थानांतरण नीति में रोजगार सहायकों को भी शामिल किया जावे!
9. वर्तमान समय में किया जा रहा है ऑनलाइन कार्यों के लिए मोबाइल भत्ता प्रदान किया जावे! 10. ग्राम रोजगार सहायक को यात्रा भत्ता लाभ दिया जावे!
11. रोजगार सहायकों की भर्ती स्थानीय ना होकर जिला जनपद स्तर से किया जावे!