आल इंडिया पेस फेडरेशन द्वारा चेस इन स्कूल पायलेट प्रोजक्ट का शुभारंभ

आल इंडिया पेस फेडरेशन द्वारा चेस इन स्कूल पायलेट प्रोजक्ट का शुभारंभ

आल इंडिया पेस फेडरेशन द्वारा चेस इन स्कूल पायलेट प्रोजक्ट का शुभारंभ

बालोद- जिला मुख्यालय के आमापारा में स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में आल इंडिया पेस फेडरेशन द्वारा चेस इन स्कूल पायलेट प्रोजक्ट का शुभारंभ करने कलेक्टर जन्मजेय महोबे ने किया। जिसमें उनके द्वारा शतरंज की महत्वता के बारे में बताया तथा बच्चों से सतरंज के अनुभव को साझा किया और उन्हें प्रेरित किया । कार्यक्रम में सम्मिलित महासचिव द्वारा प्रदेश शतरंज संघ के महासचिव विनोक राठी जिन्होंने सतरंज के इतिहास में लेकर वर्तमान तक उसके उपलब्धियों के बारे में बच्चों को बताया और बच्चों को इस पायलेट प्रोजक्ट में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम में सम्मिलित डिप्टी कलेक्टर, एवं जिला नोडल अधिकारी ने बच्चों को आगामी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया, जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास बधेल, डीएमसी अनुराग, प्राचार्य श्रीमती लीनू तुली, चेस इन स्कूल सिल्ली धामस द्वारा बच्चों को आगामी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया, उक्त कार्यक्रम में स्वामी आत्मानं अंग्रेजी माध्यम विद्यालय अर्जुन्दा पी.टी.आई. अश्वनी पटेल एवं बच्चो बच्चे- प्रशान्त, दिव्यांश, जयंन्त, मोनिस, और निहारिका साहू ने चेस इन स्कूल कार्यक्रम में भाग लिया ।