बालोद जिला पुलिस ने नशे से आजादी पखवाड़ा अभियान के तहत कला जथ्था कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न ग्रामीण स्तर पर किया जा रहा नशा मुक्ति जागरूकता अभियान

बालोद जिला पुलिस ने नशे से आजादी पखवाड़ा अभियान के तहत कला जथ्था कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न ग्रामीण स्तर पर किया जा रहा नशा मुक्ति जागरूकता अभियान
बालोद जिला पुलिस ने नशे से आजादी पखवाड़ा अभियान के तहत कला जथ्था कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न ग्रामीण स्तर पर किया जा रहा नशा मुक्ति जागरूकता अभियान

 

बालोद जिला पुलिस ने नशे से आजादी पखवाड़ा अभियान के तहत कला जथ्था कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न ग्रामीण स्तर पर किया जा रहा नशा मुक्ति जागरूकता अभियान

   

बालोद :- दिनांक 24.06.2022 पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र यादव के निर्देष पर ‘‘नशे से आजादी पखवाड़ा अभियान’’ के तहत कला जत्था के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

 बालोद पुलिस द्वारा ग्राम जगन्नाथपुर में कला जत्था के माध्यम से नशा मुक्ति संबंधी जानकारी दिया गया।

 बालोद पुलिस द्वारा आम जनों को नशे से दूर रहने के लिये अपील किया गया।

पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव जिला बालोद के निर्देषन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम के मार्गदर्षन एवं उप पुलिस अधीक्षक राजेश बांगडे के पर्यवेक्षण में तथा यातायात प्रभारी निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंषी एवं थाना प्रभारी बालोद नवीन बोरकर के नेतृत्व में दिनांक 12.06.2022 से 26.06.2022 तक ‘‘नशे से आजादी पखवाड़ा अभियान’’ कार्यक्रम के तहत् आज दिनांक 24.06.2022 को ग्राम जगन्नाथपुर सांकरा थाना बालोद जिला बालोद में कला जत्था स्पर्ष कम्यूनिकेशन एवं लोक सुमन संस्था के कलाकारों के द्वारा नुक्कड़ नाटक, गीत संगीत के माध्यम से आम जनता को नशे से दूर रहने नशामुक्त जीवन जीने की सलाह दिया गया। नशे से होने वाले अर्थिक नुकसान के साथ-साथ शारीरिक नुकसान की जानकारी दिया गया नशा बहुत सारे बीमारीयों की जड़ है, आम जनता को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराया गया। बीड़ी, सिगरेट, एवं गुटखा खाने से केंसर रोग होने एवं अत्यधिक शराब पीने से होने वाले शारीरिक मानसिक व अर्थिक नुकसान के बारे में कला के माध्यम से प्रस्तुती दिया गया।

इस कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति प्रज्ञा मेश्राम ने बाताया कि किसी भी देश का भविष्य और तरक्की युवाओं पर टिकी होती है देष की युवा पीढ़ि अगर गलत रास्ते में चला जाएं तो निश्चित तौर पर देश का भविष्य अधंकार में चला जाता है। नशे के कारण इंसान सही और गलत का फर्क भुल जाता है। युवा वर्ग एवं आम नागरिकों को नशे से दूर रहने की सलाह दिया गया इस कार्यक्रम के दौरान उप पुलिस अधीक्षक बोनीफॉस एक्का, यातायात प्रभारी दिलेश्वर चंद्रवंषी, थाना प्रभारी बालोद नवीन बोरकर एवं ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर के सरपंच अरूण साहू, कला जत्था के कलाकार सोहन कुमार साहू एवं उनकी साथी कलाकार उपस्थित रहें।

 रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद