पूर्व सांसद अभिषेक सिंह भाजपा कार्य विस्तार योजना की जिला बैठक लेने पहुंचे बालोद
पूर्व सांसद अभिषेक सिंह भाजपा कार्य विस्तार योजना की जिला बैठक लेने पहुंचे बालोद
बालोद :-जिला मुख्यालय बालोद के कबीर मंदिर में भारतीय जनता पार्टी की आवश्यक बैठक आहूत हुई जहां भाजपा कार्य विस्तार विषयों पर चर्चा की गई मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार की घोषणा पत्र की कॉपी लेकर कार्यकर्ता जनता तक जाए पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 3 वर्षों में इस सरकार ने 61 हजार करोड़ से अधिक का कर्ज लिया है और पिछले 15 सालों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 29000 करोड़ का कर्ज लिया था इससे देखा जा सकता है कि बजट कितना प्रभावशाली है और प्रतिदिन छत्तीसगढ़ सरकार जनता को कितने कर्ज में डुबो रही है पूर्व सांसद अभिषेक ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यहां पर अब मंडल से लेकर बूथ स्तर तक कार्य करने का समय है अभिषेक सिंह ने आगे कहा कि प्रत्येक शक्ति केंद्र में एक विस्तारक की आवश्यकता होगी और उन्हें प्रत्येक शक्ति केंद्र में 10 दिन प्रति दिवस 10 घंटे का समय देना और बूथ से जो जानकारी आएगी उसे विधानसभा स्तरीय बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा वहां बुथ की स्थितियों पर चर्चा की जाएगी हमारे भाजपा के पित्रपुरुषो ने अपना जीवन व सर्वस्व निछावर कर भाजपा को यहां तक लाए है तो हम भाजपा इस समय का दान कर संगठन को आगे ले जाना है भाजपा जिला प्रभारी केदार गुप्ता ने कहा कि अब तो छत्तीसगढ़ पुलिस को अपनी सुरक्षा के लिए एक सुरक्षाकर्मी की आवश्यकता है यहां बलरामपुर जिले में 1 वर्ष में 1070 बलात्कार अर्थात रोजाना तीन महिलाओं से बलात्कार हो रहा है इनकी नाकामी इतनी है कि गिन पाना मुश्किल है परंतु हमें लोगों तक बताना है यहां पर पुलिस कर्मियों की सुरक्षा की भी चिंता सताने लगी है कि पुलिसकर्मियों पर चाकू से हमले हो रहे हैं नेता का भतीजा पुलिसकर्मी की वर्दी उतारने की बात करता है आज यहां परिस्थितियां कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ में उत्पन्न हो चली है माफिया राज का आतंक छत्तीसगढ़ में बढ़ गया है यहां की जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है आज प्रधानमंत्री मोदी है तो लाखों किलोमीटर दूर मोदी जी के प्रभाव से युद्ध को 6 घंटे के लिए रूस ने रोक दिया ताकि भारतीयों को सुरक्षित निकाला जा सके तिरंगा लगाकर पाकिस्तानी छात्र भी सुरक्षित बाहर निकल आए सांसद मोहन मंडावी ने चार राज्यों में ऐतिहासिक विजय पर कार्यकर्ताओं को बधाई दी तथा संगठन के विस्तार पर अपने विचार रखे 15 वर्ष में भाजपा सरकार ने 29 हजार करोड कर्ज लिया तो दो की जगह 10 मेडिकल कॉलेज 4500 मेगा वाट से 22 हजार मेगावाट बिजली उत्पादन, 50 हजार किलोमीटर पक्की सड़कें 45 सौ छोटे 350 बड़े पुल जैसे सौकड़ों योजनाओं से छत्तीसगढ़ को विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा किया लेकिन कांग्रेसी 3 वर्षों में ही 61 हजार करोड़ में छत्तीसगढ़ की जनता को कर्जदार बना रहे हैं वह अपनी उपलब्धि केंद्र सरकार की योजनाओं को अपना नाम देकर वाहवाही लूट रहे हैं प्रदेश में विकास का पहिया रुक गया है जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने कार्य विस्तार योजना की उपयोगिता एवं कार्य योजना पर स्वागत भाषण प्रस्तुत किया आगामी दिनों होने वाले मंडल स्तरीय बैठक की जानकारी दी भाजपा कार्यकर्ताओं के दिवंगत परिवार जनों को दी गई श्रद्धांजलि स्व.लक्ष्मण साहू, स्व.राम कुमार यादव ,स्व.सहदेव देवांगन ,स्व. लोमीन साहू, स्व.बेदबाई नेताम ,स्व.राकेश नायक के निधन पर भाजपा द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई बैठक में मुख्य रूप से पूर्व विधायक प्रीतम साहू ,वीरेंद्र साहू ,राजेंद्र राय, वरिष्ठ नेता यशवंत जैन ,पवन साहू, किशोरी साहू ,देवलाल ठाकुर, छगन देशमुख, नरेश यदु,त्रिलोकी साहू, संध्या भरद्वाज, ठाकुर राम चंद्राकर, राकेश छोटू यादव, सुशीला साहू, होरीलाल रावटे, कृतिका साहू,प्रेमलता साहू ,रानू सोनकर ,लीला शर्मा, खिलेश्वरी साहू,अंजनी साहू, संध्या साहू ,लोकेश श्रीवास्तव, संजय दुबे, जयेश ठाकुर ,शरद ठाकुर, नरेश साहू, पालक ठाकुर ,धर्म साहू ,सुरेश निर्मलकर ,दुष्यंत सोनवानी, टिनेश्वर बघेल, प्रवेश जैन, मनीष झा, रुपेश सिन्हा ,कौशल साहू, आदित्य पिपरे, जितेंद्र साहू ,कासिम कुरेशी ,तोमन साहू, विक्रम ध्रुव ,कमलेश सोनी, सुरेंद्र देशमुख, पोषण बनपेला, दानेश्वर मिश्रा, संतोष कौशिक, नरेंद्र सोनवानी, थानसिह मंडावी, राकेश द्विवेदी, महेंद्र सिंह ,सुरेश केसरवानी, मेहतर नेताम, रमेश सोनवानी, धर्म साहू, हेमंत साहू, विश्वास गुप्ता ,अश्वन बारले,कमल पंपालिया ,शेखर वर्मा ,सतानंद साहू, संदीप साहू आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे