नगर एवं आस-पास के ग्रामों में बिक रहे अवैध शराब के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर बजरंग दल के पदाधिकारी क्या किये जानें
नगर एवं आस-पास के ग्रामों में बिक रहे अवैध शराब के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर बजरंग दल के पदाधिकारी क्या किये जानें
बालोद जिले सहित बालोद नगर एवं आस-पास के ग्रामों में बिक रहे अवैध शराब के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर बजरंग दल के पदाधिकारियों ने गुरुवार को एसपी के नाम थाना प्रभारी नवीन बोरकर को ज्ञापन सौपा।विश्व हिंदू परिषद के सह मंत्री महेंद्र सोनवानी ने बताया कि विगत 2-3 वर्षों से बालोद जिले के प्रत्येक मोहल्लों एवं आस-पास के ग्रामों में खुले-आम अवैध शराब की बिक्री काफी बढ़ गई है। जिससे मोहल्लेवासियों एवं ग्राम के आम नागरिकों को अनेक कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।
प्रति दिन रात्रि के समय शराब प्रेमियों का जमावड़ा लग जाता है तथा अवैध शराब विक्रय करने वाले व्यक्ति द्वारा खुले-आम अवैध शराब विक्रय किया जाता है तथा मोहल्लों में गाली-गलौज एवं मार-पीट जैसी अप्रिय घटना घटित होती है। उक्त अवैध शराब के विक्रय में शासन-प्रशासन के कुछ लोगों को शराब दुकान के कर्मचारियों की मिलीभगत है। शराब अवैध रूप से शराब दुकान से उपरोक्त व्यक्तियों तक अत्याधिक मात्रा में पहुँच जाता है एवं शासन द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर शराब को विक्रय किया जाता है। जिससे हिंसा एवं अप्रिय घटना घटित होने की संभावना निरंतर बनी रहती है।
बजरंग दल के पदाधिकारियों ने आवेदन पत्र पर गंभीरतापूर्वक विचार कर बालोद जिले एवं आस-पास के ग्रामों में अवैध शराब की बिक्री करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग एसपी से किया हैं ।
ज्ञापन सौपने के दौरान विश्व हिन्दू परिसद सह मंत्री महेंद्र सोनवानी,बजरंगदल जिला सह संयोजक उमेश सेन ,बजरंगदल नगर संयोजक रोशन कुमार,बजरंगदल जिला सुरक्षा प्रमुख गुनाकर शर्मा,बजरंग दल नगर सुरक्षा प्रमुख तुषार सहित अन्य शामिल रहे।