जिले में हाथियों ने फिर दिए दस्तक वनविभाग हुआ एलर्ट दूसरी ओर ग्रामीणों में दहशत का माहौल,

जिले में हाथियों ने फिर दिए दस्तक वनविभाग हुआ एलर्ट दूसरी ओर ग्रामीणों में दहशत का माहौल,
जिले में हाथियों ने फिर दिए दस्तक वनविभाग हुआ एलर्ट दूसरी ओर ग्रामीणों में दहशत का माहौल,

जिले में हाथियों ने फिर दिए दस्तक वनविभाग हुआ एलर्ट दूसरी ओर ग्रामीणों में दहशत का माहौल,

बालोद :- जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर गुरुर ब्लाक के ग्राम मरकाटोला क्षेत्र के जंगल में एक हाथी बीते 2 दिनों से विचरण कर रहा है। जिसकी पुष्टि वन विभाग ने करते हुए 3 गांव मरकाटोला ,गोटाटोला ,नगबेल के ग्रामीणों के लिए अलर्ट जारी कर सावधानी बरतने की अपील की हैं।जिले में 5 माह बाद फिर से एक हाथी जंगल मे प्रवेश करने पर वन विभाग टीम सकते में आ गई हैं। शनिवार रात इन एक हाथी ने उत्पात मचाते हुए ग्राम मरकाटोला सहीत आस पास के फसलो को काफी नुकसान पहुचाया हैं।इस क्षेत्र में एक हाथी पहुचने पर ग्रामीणों में दहशत का माहौल हैं और रात भर ग्रामीण रतजगा कर रहे । ग्रामीणों को जंगल में नहीं जाने की समझाइश वन विभाग की टीम और ग्राम वन समिति के माध्यम से हाथी और लोगों को सुरक्षित रखने की कवायद की जा रही है, जिसके तहत ग्रामीणों को जंगल में नहीं जाने की समझाइश दी गई है।वही वन विभाग द्वारा आसपास गांव में मुनादी कराकर हाथियों के अनुकूल व्यवहार करने की समझाइश ग्रामीणों को दी जा रही है। वहीं जंगल में जाने से लोगों को मना किया गया है। वन विभाग की टीम इस क्षेत्र में रात भर जागरण कर मोर्चा सँभाले हुए है।

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय