परिवहन अधिकारी एवं यातायात विभाग की टीम द्वारा की गई नियम विरूद्ध वाहन चलाने वाले चालकों पर चालानी कार्रवाई वाहन मालिक एवं वाहन चालक को दी गई समझाईश    

परिवहन अधिकारी एवं यातायात विभाग की टीम द्वारा की गई नियम विरूद्ध वाहन चलाने वाले चालकों पर चालानी कार्रवाई वाहन मालिक एवं वाहन चालक को दी गई समझाईश     
परिवहन अधिकारी एवं यातायात विभाग की टीम द्वारा की गई नियम विरूद्ध वाहन चलाने वाले चालकों पर चालानी कार्रवाई वाहन मालिक एवं वाहन चालक को दी गई समझाईश     

 

 परिवहन अधिकारी एवं यातायात विभाग की टीम द्वारा की गई नियम विरूद्ध वाहन चलाने वाले चालकों पर चालानी कार्रवाई

वाहन मालिक एवं वाहन चालक को दी गई समझाईश

 

   

   बालोद :- परिवहन विभाग एवं यातायात विभाग के संयुक्त टीम द्वारा नियम विरूद्ध वाहन चालन करने वाले विभिन्न वाहनों के विरूद्ध झलमला चैक पर रात्रिकालीन चेकिंग किया गया।

    जिला परिवहन विभाग अधिकारी ने बताया कि चेकिंग के दौरान बिना परमिट, फिटनेस, प्रदूषण प्रमाण तथा फाॅग लाईट लगाने, ओव्हरलोड, ओव्हरस्पीड, मद्यपान करने वाले चालक, प्रेसर हार्न का उपयोग करने वाले वाहन एवं लापरवाही बरतने वाले वाहन मालिक एवं वाहन चालक के विरूद्ध कुल 73 वाहनों से 45 हजार 200 रूपये शमन शुल्क वसूल किया गया है तथा शराब सेवन कर वाहन चालन करने वाले 04 वाहन चालक का लायसेंस निलंबन किया गया है।

   इस दौरान वाहन मालिक एवं वाहन चालक को समझाईश भी दी गई है , कि यातायात नियमों का विशेष पालन करते हुए अत्यधिक गति से वाहन ना चालाया जाये, शराब सेवन कर गाड़ी नही चलाएं और ना ही वाहनों में ओव्हरलोड माल ढोकर ना चलाया जाए। उक्त कृत्य का पुर्नावृत्ति होने पर वाहन का पंजीयन निरस्त करने के साथ ही लायसेंस निरस्त की जाएगी।

   जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पाइंट लगाकर निरंतर कार्रवाई की जा रही है।

  परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग जिले के समस्त आम नागरिकों से अपील करती है कि यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं एवं दूर्घटनाओं से अपने एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखे।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद, मो नम्बर :- 94255 72406