डीईओ बालोद ने दिया उल्लास कार्यक्रम गुरुर में सर्वेयर शिक्षकों को मार्गदर्शन

संपादक आर के देवांगन

डीईओ बालोद ने दिया उल्लास कार्यक्रम गुरुर में सर्वेयर शिक्षकों को मार्गदर्शन
डीईओ बालोद ने दिया उल्लास कार्यक्रम गुरुर में सर्वेयर शिक्षकों को मार्गदर्शन

उल्लास साक्षरता कार्यक्रम के तहत लक्ष्य अनुसार शिक्षार्थियों एवं स्वयंसेवी शिक्षकों के सर्वे एवं ऑनलाइन प्रविष्टि समय सीमा में पूर्ण करने बाबत आज समीक्षा बैठक का आयोजन विकासखंड स्त्रोत कार्यालय गुरुर में किया गया था | जिसमें पूरे गुरुर विकासखंड के समस्त 29 संकुलों में से प्रथम पाली में 11 बजे से 1 बजे तक बड़भूम,धानापुरी,मोखा,कनेरी, बालक गुरुर, कन्या गुरुर,  ठेकवाडीह, खुंदनी, दर्रा, पेंवरो, मोहारा, छेड़िया, नाहंदा, भानपुरी, धनेली तथा द्वितीय पाली में दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक अरमरीकला, बोहारा, अरकार, कंवर, बासीन, कर्रेझर, कोचवाही, सोरर, सोंहपुर, नारागांव, पलारी, पुरूर, जगतारा, फागुंदाह संकुल के सभी सर्वेयर शिक्षक सम्मिलित हुए| इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी बालोद  पी. सी. मरकले, आर एम एस ए एपीसी श्री आर.कृदत्त तथा समग्र शिक्षा एपीसी जी. एल. खुरश्याम का आकस्मिक आगमन हुआ | उन्होंने समस्त शिक्षकों से संकुलवार ग्राम पंचायत में विद्यालयों से महापरीक्षा में सम्मिलित होने वाले शिक्षार्थियों के सर्वे एवं उल्लास अप में ऑनलाइन पंजीयन की पूरी जानकारी हासिल की | जिन सर्वेयर शिक्षकों ने अपने लक्ष्य को हासिल कर लिया है उन्हें बधाई दी तथा जहां पर जनसंख्या के मापदंड से बड़े गांव हैं वहां पर लक्ष्य को आधिकाधिक रूप में जल्द से जल्द सर्वे कर पंजीकृत करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया | बालोद जिले को राज्य के लक्ष्य में ऊपरी पायदान पर पहुंचाने के लिए सभी को बेहतर प्रयास करने के लिए प्रेरित किया |

एफएलएन की बुनियाद बच्चों के पूर्वज्ञान से जुड़ाव है - डीईओ
जिला शिक्षा अधिकारी जी ने इस समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं से एफएलएन के क्रियान्वयन के बारे में संक्षिप्त परिचर्चा की | उन्होंने शासकीय प्राथमिक विद्यालय चिटौद की शिक्षिका कविता सिन्हा एवं शासकीय प्राथमिक विद्यालय पेंडरवानी की शिक्षिका सोहद्रा लवकुश से एफएलएन के बारे में जानकारी प्राप्त की | शिक्षिकाओं के जवाब से संतुष्ट होकर शाबाशी देते हुए मरकले जी बुनियादी साक्षरता एवं गणितीय कौशल को प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के पूर्वज्ञान से संबंधित बताया | उन्होंने कहा की सभी बच्चे अपने गति एवं स्तर के अनुसार सीखते हैं| कक्षागत विषयवस्तु के साथ लगातार विद्यार्थियों के दैनिक अनुभव को जोड़ते हुए प्रारंभिक शिक्षा की पूर्णता हासिल करना सतत प्रक्रिया है जिसमें हम सभी को समान रूप से भागीदारी सुनिश्चित करना है | इस दौरान सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी चंदन ठाकुर तथा विकासखंड स्त्रोत समन्वयक चंद्रभान सिंह निर्मलकर भी उपस्थित रहे |