वन महोत्सव कार्यक्रम का सफल आयोजन साथ ही वृहद पौधरोपण किया गया

वन महोत्सव कार्यक्रम का सफल आयोजन साथ ही वृहद पौधरोपण किया गया
वन महोत्सव कार्यक्रम का सफल आयोजन साथ ही वृहद पौधरोपण किया गया

वन महोत्सव कार्यक्रम का सफल आयोजन साथ ही वृहद पौधरोपण किया गया 

राजनांदगांव//जिले के वनविभाग वन परिक्षेत्र खुज्जी वन मंडल राजनांदगाव में वनमहोत्सव व पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन रखा गया जिसमें अतिथियों के आगमन के बाद स्वागत कर राजगीत "अरपा पैरी के धार " गाकर समां में चारचांद लगाया गया ततपश्चात अतिथियों द्वारा स्वागत भाषण से वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाया गया। 

कार्यक्रम में डोंगरगांव खुज्जी विधानसभा के विधायक छन्नी साहू के प्रतिनिधित्व में मुख्यातिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य कांति भंडारी मंच पर आसीन हुये तुर्रेगड़ स्कूल में सभा को सम्बोधित करते पौधरोपण के कार्यक्रम में शामिल हुई ।

वहीँ कार्यक्रम में रेंजर खुज्जी पल्लवी गंगबेर सर्किल फारेस्ट ऑफिसर उमरवाही शकुंतला वैष्णव सर्किल फारेस्ट ऑफिसर कुमरदा साहू सर्किल फारेस्ट ऑफिसर खुज्जी अन्नपूर्णा साहू बीट फारेस्ट आफिसर कमलेश जांगड़े बीट फारेस्ट आफिसर देवेन्द्र सलामे बीट फारेस्ट आफिसर दिलीप देवांगन बीट फारेस्ट आफिसर अजय ठाकुर बीट फारेस्ट आफिसर नेमचंद ठाकुर बीट फारेस्ट आफिसर विकास ठाकुर बीट फारेस्ट आफिसर अमर सुधाकर बीट फारेस्ट आफिसर कमलेश चंद्रवंशी बीट फारेस्ट आफिसर सुरेश शर्मा बीट फारेस्ट आफिसर अविनाश साहू बीट फारेस्ट आफिसर तोरण ठाकुर बीट फारेस्ट आफिसर मनीष यादव बीट फारेस्ट आफिसर उदित श्रीवास्तव शा. उ. मा. विद्यालय तुर्रेगढ़ जिला राजनांदगाव के शिक्षक,छात्र छात्रायें सांथ ही गांव के गणमान्य नागरिक व जनप्रतिनिधि गण वनमहोत्सव कार्यक्रम में वन प्रबंधन समिति अध्यक्ष तुर्रेगढ़ मुख्यरूप से शामिल रहे। 

समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए

 [email protected]

संपर्क

मो:

7067327173

7089094826

9302694826

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप

 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus