स्व.विजय पांडेय के सुपुत्र जयप्रकाश पांडेय का बिलासा छॉलीवुड अवॉर्ड में हुआ सम्मान 44 कैटेगरी में अवार्ड दिए गए
स्व.विजय पांडेय के सुपुत्र जयप्रकाश पांडेय का बिलासा छॉलीवुड अवॉर्ड में हुआ सम्मान 44 कैटेगरी में अवार्ड दिए गए
बिलासपुर--- छत्तीसगढ़ी फिल्म के पितामह कहे जाने वाले स्वर्गीय विजय पांडे की स्मृति में 7 मई शनिवार को संपन्न हुए बिलासा छॉलीवुड रंगारंगा अवार्ड समारोह में 44 केटेगरी में अवार्ड 2021 जनवरी से 2022 मार्च की छत्तीसगढ़ी फिल्मों को नॉमिनेट किया गया. पुरे प्रदेश से इस गरिमामय आयोजन में फ़िल्मी परिवार ने बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लिया। शाम 7 बजे से प्रारम्भ हुए समारोह में शहर विधायक शैलेन्द्र पांडेय एवं पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल एवं फिल्म इंडस्ट्रीज शहर के गणमान्य नागरिक व पत्रकार बंधुओं के बीच गरिमामय उपस्थिति में आयोजन को चार चाँद लग गए . रायपुर से पधारे फिल्म कलाकार योगेश अग्रवाल दीपाली पांडेय ने घर -द्वार के फिल्म का एक गाने में वाहवाही बटोरी। कार्यक्रम के दौरान अवॉर्ड समारोह के प्रायोजक स्व.विजय पांडेय स्मृति में बेहतरीन रंगारंग आयोजन देर रात तक चला . डॉ दिलीप षड़ंगी, विधायक शैलेश पांडेय के आथित्य में ऐतिहासिक छत्तीसगढ़ी फिल्म घर द्धार के निर्माता निर्देशक स्व श्री विजय पांडेय के सुपुत्र जयप्रकाश पांडेय को आयोजक सुनील सागर, अखिलेश पांडेय, संजय यादव, मनीषा वर्मा, योगेश अग्रवाल, दीपाली पांडेय, प्रशांत ठाकुर के हाथों स्मृति चिन्ह और श्रीफल शाल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान नित्य की सुंदर प्रस्तुति दी गई जिसने दर्शकों तो देर रात तक बांधे रखा। जिन फिल्मों को अवार्ड मिला है उनमें बेस्ट एक्टर का अवार्ड मन कुरैशी, बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मुस्कान साहू मोर जोड़ीदार फिल्म के लिए मिला। बेस्ट विलन का अवार्ड अजय पटेल, बेस्ट डायरेक्टर शिव नरेश केसरवानी, सहायक अभिनेता रियाज खान, बेस्ट अभिनेत्री अनुराधा दुबे, डब्यू अभिनेता तेजस गोहिल, डेब्यू अभिनेत्री ट्विंकल, बेस्ट कॉमेडियन हेमलाल, नेगेटिव अभिनेत्री वीणा सेंद्रे, बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर परमानंद रोशन, बेस्ट गीतकार लिरिक्स परमानंद, बेस्ट सिंगर अनुराग, अनुपमा, बेस्ट डायलॉग के लिए दिव्या यादव, बेस्ट एडिटर मनीष मानिकपुरी ,कैमरामैन रोमियो रंजन, कोरियोग्राफर निसातं, आर्ट डायरेक्टर आदीष कश्यप, मंटू चेलक ,मेकअप आलेख जेना, प्रत्यूष केसरवानी, डेब्यू डायरेक्टर सुमित मिश्रा, चरित्र अभिनेता अजय सहाय, उपासना सम्मानित हुई।