शासकीय पोष्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास अम्बागढ़ चौकी में शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न ,, आईपीएस अधिकारी डी.आर.आचला ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई शपथ, संविधान की प्रस्तावना का कराया वाचन
शासकीय पोष्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास अम्बागढ़ चौकी में शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न ,, आईपीएस अधिकारी डी.आर.आचला ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई शपथ, संविधान की प्रस्तावना का कराया वाचन
अम्बागढ़ चौकी :- 28 नवम्बर 2022 शासकीय पोष्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास अम्बागढ़ चोकी के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार 26 नवम्बर को आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ आईपीएस आॅफिसर एवं छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल धनोरा बालोद के सेनानी डी.आर.आचला उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वित्त नियंत्रक कोष लेखा एवं पेंशन विभाग छत्तीसगढ़ शासन तिलक शोरी ने किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोहला-मानपुर - अम्बागढ़ चौकी पुपलेश पात्रे, जनसम्पर्क अधिकारी जिला बालोद चन्द्रेश ठाकुर, अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ के संरक्षक संतकुमार नेताम, कार्यक्रम के संयोजक भूपेेन्द्र मण्डावी, पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष लखन सोरी, श्रीमती सविता सोरी, अंगद सलामे, प्रभूराम नायक, सुखचंद कोटपरिया, थाना प्रभारी चिल्हाटी खोमन सिंह भण्डारी, थाना प्रभारी मानपुर अनिल ठाकुर, प्राचार्य थानसिंह कारटे, नीलकंठ कोमरे, जगत कोरचे, प्रकाश नेताम, सुरेन्द्र कोर्राम, सुरेन्द्र घावड़े, अमर पुरामे सहित अन्य अतिथिगण उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि आचला ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोहित धुर्वे, उपाध्यक्ष रोशन लाल मण्डावी सहित अन्य नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।
आचला ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को 26 नवम्बर को संविधान दिवस के अवसर पर भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन भी कराया।
मुख्य अतिथि आचला ने विद्यार्थियों को राष्ट्र व समाज का भावी भविष्य बताते हुए उन्हें पूरे मनोयोग से विद्या अध्ययन कर जीवन में उपलब्धि हासिल करने को कहा।
इस अवसर पर उन्होंने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए भी दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे तिलक सोरी ने दुनिया में कोई भी कार्य असंभव नहीं है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति यदि पूरी ईमानदारी से लक्ष्य के प्रति समर्पित रहकर कार्य करता है तो उसे सफलता अवश्य मिलती है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूपलेश पात्रे ने कहा कि दुनिया के प्रत्येक महापुरूष विपरीत परिस्थितियों से निखरे हैं। व्यक्ति के पुरूषार्थ के सामने विपदा और बाधा को भी हारना पड़ता है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चन्द्रेश ठाकुर ने विद्यार्थी जीवन को व्यक्ति के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण कालखण्ड तथा त्याग एवं समस्या का समय बताया।
उन्होंने विद्यार्थियों को इस कालखण्ड का सदुपयोग करने तथा नशापान एवं अन्य बुराईयों से भी दूर रहकर अपने प्रतिभा एवं ऊर्जा का उपयोग रचनात्मक कार्यों में करने को कहा।
ठाकुर ने छात्रावासी जीवन के महत्ता पर प्रकाश डालते हुए छात्रावास को समाज के गरीब वर्ग के विद्यार्थियों के लिए संरक्षण स्थली बताया।
संतकुमार नेताम ने विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम कर जीवन में उपलब्धि हासिल करने तथा राष्ट्र व समाज हित में अपने नैतिक दायित्वों का निर्वहन करने की अपील भी की।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश पात्रे ने छात्रावासी विद्यार्थियों के पीएससी एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पाठ्य पुस्तक प्रदान करने की भी बात कही। इस अवसर पर छात्रावास अधीक्षक श्री टोमेन्द्र ठाकुर सहित महासचिव चन्द्रकांत टेकाम, टुलेश पिस्दा, जयचंद पटेल, अनिल मण्डावी सहित जिले के विभिन्न छात्रावासों के विद्यार्थीगण उपस्थित थे।
रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद ,, मो न :-9425572406