पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार कार कहुआ के पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में एक की मौत हो गई तो एक व्यक्ति घायल

पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार कार कहुआ के पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में एक की मौत हो गई तो एक व्यक्ति घायल
पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार कार कहुआ के पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में एक की मौत हो गई तो एक व्यक्ति घायल

पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार कार कहुआ के पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में एक की मौत हो गई तो एक व्यक्ति घायल 

बालोद- रनचिराई थाना क्षेत्र के ग्राम मोखा में एक पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार कार कहुआ के पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में एक की मौत हो गई तो एक व्यक्ति घायल है। दोनों दुर्ग-भिलाई क्षेत्र के रहने वाले हैं। ग्रामीणों द्वारा डायल 112 में सूचना दी गई थी। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों को पहले अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन डॉक्टर ने चेकअप करके बताया कि 1 की मौत हो चुकी है। एक की हालत गंभीर होने पर उसे सेक्टर 9 अस्पताल भिलाई रेफर किया गया।

ग्रामीणों के अनुसार ड्राइवर रितेश साहू की मौत हुई जो घटना के बाद स्टेयरिंग में फंसा हुआ था। काफी मुश्किलों के बाद उसे ग्रामीणों ने बाहर निकाला । लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई। पुलिस अनुसार रितेश कुमार साहू एवं विवेक शर्मा दोनो कार क्र0 सीजी 05 वी 6424 से जा रहे थे। जो अनियंत्रित होकर मोखा बाफना पेट्रोल पम्प के पास कौहा झाड़ से टकराने से गंभीर चोटें आई, जिसे 108 वाहन में ईलाज हेतु गुण्डरदेही अस्पताल लेकर गये ।

पुलिस टीम को सूचना पर सी0एच0सी0 गुण्डरदेही पहुंचने पर पता चला कि विवेक शर्मा का ईलाज सी0एच0सी0 गुण्डरदेही में करने के बाद हायर सेन्टर ईलाज हेतु सेक्टर 09 बी0एस0पी0 अस्पताल रिफर किये हैं। रितेश कुमार साहू की मृत्यु हो गई है। रितेश कुमार साहू कार को चला रहा था, जो स्टेयरिंग में फंसा हुआ था। जिसे भीड़ के लोग निकालकर दोनों को अस्पताल भिजवाये हैं। रितेश साहू कार को काफी तेज, लापरवाही से चलाकर अनियंत्रित कर कौहा झाड़ से टकराने से विवेक शर्मा एवं रितेश को चोटें आई, जिससे रितेश की मृत्यु हो गई है।

सूचना पर रनचिराई पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर पंचनामा कार्यवाही में लिया गया। प्रार्थी घायल विशाल शर्मा पिता प्रमोद शर्मा, उम्र 23 वर्ष, पता वार्ड नं0 10, देवनगर जामुल, थाना जामुल, जिला दुर्ग की ओर से पुलिस ने मृतक ड्राइवर रितेश कुमार साहू पिता सुरेश कुमार साहू, उम्र 22 वर्ष, पता घासीदास नगर, जामुल, थाना जामुल, जिला दुर्ग के खिलाफ एक्सीडेंट का केस फ़ाइल किया। घटना सोमवार दोपहर सवा एक बजे की है। देर रात एफआईआर दर्ज हुआ।