जिले के डोंडी ब्लाक ग्राम भैसबोड हाईस्कूल में कुछ बच्चे हो रहे चार रोज से अचानक हो रहे बेहोश स्कूल में झाड़ फूक,चालीसा पाठ, आखिर क्या है मामला

जिले के डोंडी ब्लाक ग्राम भैसबोड हाईस्कूल में कुछ बच्चे हो रहे चार रोज से अचानक हो रहे बेहोश स्कूल में झाड़ फूक,चालीसा पाठ, आखिर क्या है मामला
जिले के डोंडी ब्लाक ग्राम भैसबोड हाईस्कूल में कुछ बच्चे हो रहे चार रोज से अचानक हो रहे बेहोश स्कूल में झाड़ फूक,चालीसा पाठ, आखिर क्या है मामला

 

जिले के डोंडी ब्लाक ग्राम भैसबोड हाईस्कूल में कुछ बच्चे हो रहे चार रोज से अचानक हो रहे बेहोश स्कूल में झाड़ फूक,चालीसा पाठ, आखिर क्या है मामला

 

   बालोद :- बालोद मुख्यालय से 12 किलो मीटर दूर डोंडी ब्लाक में ग्राम भैसबोड के शासकीय माध्यमिक शाला में पढ़ने वाले छात्र छात्राएं अचानक बेहोश होने की घटना सामने आ रही है।

इस तरह बेहोंश होने की घटना पर ग्रामीण सभी सकते में है पूरे स्कूल में मचा हड़कंप सा मच गया कोई धूप धुंआ दे रहा तो कोई चालीसा पाठ, सुनाया जा रहा बच्चों के पालक चिंचित है।

     मामला जाकर पता करने पता चला कि विगत चार रोज से यही घटना हो रही जिसे ग्रामीण भूत प्रेत का साया समझ रहे हैं। जिससे बच्चे के अलावा उनके मा बाप डरे सहमे है, आपको बता दे इस तरह की घटना पिछले नवम्बर अक्टूबर में इसी स्कूल में और घटी थी,  तब स्वास्थ विभाग की टीम ने तत्काल संज्ञान में लेकर उपचार किया था। फिर वही घटना अब हो रही है , ।

 हाईस्कूल में  पदस्थ प्राचार्य आर एस रायपूरिया ने बताया कि उक्त घटना लगातार चार रोजो से घट रही है , हम सब ने सोचा ये मौसम या कुछ स्वास्थ ठीक नही रहता होगा इसलिये ऐसा जो रहा होगा लेकिन आज  फिर  2 बच्चे अचानक बेहोश हो गए । मैने इसकी जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मुख्यचिकत्सा अधिकारी बालोद को दी है उन्होंने तत्काल संज्ञान में लेकर एक स्वास्थ विभाग की टीम भेजी जाने की बात कही है।

   जिला मुख्यचिकत्सा अधिकारी उइके ने बताया

 इस तरह की घटना मनो चिकित्सा हो सकता एवं बच्चों की बेहोश होने वाली खबर हाईस्कूल में प्राचार्य के द्वारा मिली है , डोंडी बीओमो को निर्देश किया है कि वे एक स्वास्थ टीम बनाकर भैसबोड हाईस्कूल में जाकर पूरी घटना की जांच कर मुझे बताय जिससे बच्चों में बेहोशी का पता लगाया जा सके।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद ,  मो न :- 94255 72406