जिले में कोविड टीकाकरण का अभियान निरंतर जारी कोरोना वायरस से बचाव हेतु हजारों लोगों ने लगवाया टीका
जिले में कोविड टीकाकरण का अभियान निरंतर जारी कोरोना वायरस से बचाव हेतु हजारों लोगों ने लगवाया टीका
बालोद :- कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार के नियंत्रण हेतु प्रभावी उपाय सुनिश्चित करने हेतु कोविड टीकाकरण अभियान निरंतर जारी है। इसके माध्यम से जिले के शतप्रतिशत लोगों का टीकाकरण करने हेतु स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ राजस्व विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एंव बाल विकास आदि विभागों के द्वारा लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित कर सघन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत कोरोना महामारी से बचाव हेतु आज बालोद जिले में हजारों लोगों ने इस महामारी से बचाव हेतु टीका लगवाया है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आज जिले में कुल 14,901 लोगों ने कोविड-19 का टीका लगवाया। जिसमे बालोद विकासखण्ड के 2040, डौंडी विकासखण्ड के 2038, डौंडीलोहारा विकासखण्ड के 5118, गुंडरदेही विकासखण्ड के 3267 और गुरुर विकासखण्ड के 2438 लोग शामिल हैं।
रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद